अनिल अंबानी का गांधी परिवार पर जबरदस्त प्रहार


रिपोर्ट मनप्रीत सिंह


 रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : एक पार्टी का जिन के खानदान पर हमेशा देश को लूटने का आरोप है...वो हर चुनावी सभा मे मुझे बदनाम करता है...मै आज उनसे कुछ सवाल करता हूँ...उम्मीद है मीडिया उन से पूछेगी ।


( 1) मै ओर मेरा परिवार भारत देश को हर साल करीब 50000/- करोड़ का टेक्स देते है । लाखों लोगो को रोजगार लाखों परिवार का गुजारा करते है. गांधी परिवार इस देश को कितने रुपये का योगदान देता है ????
मैने सुना है...पूरा परिवार टेक्स चोरी मे जमानत पर है और देश के अरोबो रुपये लूट कर भी साहुकार बन रहे है


( 2 ) हम बैंको से लोन पिछले 40 वर्षों से लेते है ओर करोडो का ब्याज भी देते है,हमारे जैसे हर उद्योगपति , व्यापारी,बिजनेसमेन लोन लेते है ओर गारंटी भी देते है ।



तभी बैंक गरीबों को FD पर ब्याज देते है ।
तुम बताओ तुम्हारे जैसे नेताओ ने बैंको से मुफ्त ( बिना ब्याज ) लोन क्यूँ ले रखा है ?? क्या बिजनेस है??
कौन कौन देश मे चलता है ??
कितनी मिल्कियत किस किस देश मे ले रखी है ?


मैंने कांग्रेस को चंदा देना बंद किया है तब से ये मेरे पीछे पडे है मुझे बदनाम कर रहे है ।
वर्ना ...मुझे मुम्बई मेट्रो का 3900 करोड़ का ठेका मनमोहन सरकार मे मिला तब सरकारी कंपनी को क्यूँ नहीं दिया था ?


दिल्ली Electric city distribution का ठेका जो 1200 करोड़ का था वो NTPC ( सरकारी कंपनी ) की जगह मुझे कांग्रेस ने दिया है ।


UP के 3, ओडिसा,तमिलनाडु,कर्नाटक,पंजाब के कुल 8 नेशनल हाईवे ओर प्रोजेक्ट ( 25350 करोड़ ) मेरी कंपनी रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर को कांग्रेस सरकार ने क्यूँ दिये? जबकि कई सरकारी कंपनी है जो ये काम कर सकती थी ।।


ये कुछ सच्चाई है जो जनता को नहीं पता है ।



Popular posts
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, व्यापक स्तर पर ‘लॉकडाउन’ लगाने का विचार नहीं - महामारी की रोकथाम के लिये केवल स्थानीय स्तर पर नियंत्रण के कदम उठाये जाएंगे
Image
कब्ज के लिए रामबाण दवा है सेंधा नमक, ऐसे करें सेवन
Image
शरीर को डिटॉक्स करने का एक बेहतरीन तरीका, तलवों पर एक खास तरह की मिट्टी लगाना,
Image
कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आज से पंजीयन शुरू - ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
Image
राष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन छत्तीसगढ़ महिला प्रकोष्ठ ने घर पर ही रहकर ज़ूम मीटिंग कर ऑनलाइन घर पर ही एक दूसरे के सहयोग से मनाए हनुमान जन्मोत्सव
Image
रायपुर चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में ​राजधानी रायपुर समता कॉलोनी निवासी युवक पर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की बात करते हुए ​रायपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की
Image