मुख्यमंत्री करेंगे आज राजिम माघी पुन्नी मेला का शुभारंभ


रिपोर्ट मनप्रीत सिंह



रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : आस्था, अध्यात्म एवं संस्कृति के त्रिवेणी संगम राजिम में माघ पूर्णिमा आज 9 फरवरी से पुन्नी मेला आरंभ होने जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल माघ पूर्णिमा आज  9 फरवरी से महाशिवरात्रि 21 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस मेले का शाम 7 बजे मुख्य मंच राजिम में उद्घाटन करेंगे। समारोह की अध्यक्षता प्रदेश के धर्मस्व,पर्यटन, गृह, जेल, लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू करेंगे इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विशेष के संपादक मनप्रीत सिंह एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्तित होंगे एवं       साधु-संतों के पावन सानिध्य में मेला  प्रारंभ होगा।



शुभारंभ समारोह में आचार्य महामंडलेश्वर अग्निपीठाधीश्वर बम्हाऋषि रामकृष्णानंद जी महाराज, अमरकंटक, महंत श्री रामसुन्दर दास महाराज अध्यक्ष श्री राजीव लोचन मंदिर, राजिम, महंत साध्वी प्रज्ञा भारती संरक्षक वेदरतन सेवा प्रकल्प छत्तीसगढ़, संत गोवर्धनशरण महाराज सिरकट्टी आश्रम, संत विचार साहेब, कबीर आश्रम नवापारा, ब्रम्हाकुमारी पुष्पा बहन, नवापारा सहित साधु-संत की गरिमामयी मौजूदगी रहेगी। इस अवसर पर राज्य केबिनेट के मंत्रीगण टीएस सिंहदेव, रविन्द्र चौबे, डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, मोहम्मद अकबर, डॉ शिवकुमार डहरिया, श्रीमती अनिला भेंड़िया, जयसिंह अग्रवाल, गुरू रूद्रकुमार, उमेश पटेल, अमरजीत भगत एवं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद रायपुर सुनील सोनी, सांसद महासमुन्द चुन्नीलाल साहू , विधायक बृजमोहन अग्रवाल, धनेन्द्र साहू, अमितेष शुक्ल, अजय चन्द्राकर, डमरूधर पुजारी, डॉ. श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव एवं नगर पालिका परिषद् गोबरा नवापारा के अध्यक्ष धनराज मध्यानी और नगर पंचायत राजिम की अध्यक्ष श्रीमती रेखा राजू सोनकर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थिति रहेंगी।



राजिम माघी पुन्नी मेला के प्रथम दिवस  आज 09 फरवरी को प्रातः विशेष पर्व स्नान से पुन्नी मेला का आगाज होगा। इस दिन विशाल पंच-सरपंच सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। मेले में प्रतिदिन शाम 4 बजे से छत्तीसगढ़ी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा। शाम 6 बजे महानदी आरती का आयोजन किया जायेगा। वहीं मुख्य मंच मे शाम 5ः30 बजे से छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा। पहले दिन शाम 7 बजे से रात्रि 8 बजे तक सुप्रसिद्ध कलाकार दिलीप षडंगी व्दारा जगराता एवं गंडई के पी.सी.लाल यादव के दूध मोगरा कला मंच व्दारा प्रस्तुति दी जायेगी।



Popular posts
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
रायपुर , पूर्व विधायक श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने करोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के प्राधिकारी के साथ मुख्यमंत्री सहयता कोष मे 10.00 लाख की राशि दी
Image
राजधानी रायपुर के जिला अस्पताल में रात को 03 बच्चों ने दम तोड़ा, वहीं चश्मदीद (बेमेतरा से आए बच्चों के परिजन) ने 07 मौतों का दावा किया - बिना ऑक्सीजन रेफर करने का आरोप, पुलिस के दखल से ढाई घंटे बाद शांत हुए लोग
Image
शरीर को डिटॉक्स करने का एक बेहतरीन तरीका, तलवों पर एक खास तरह की मिट्टी लगाना,
Image
प्रशासन ने जरूरतमंदों तक निःशुल्क भोजन पहुंचाने बनाई फूड श्रृंखला -- सीएम भूपेश बघेल का निर्देश 'कोई भूखा पेट न सोए'
Image
कोरोना वायरस के चलते पाकिस्तान में मचा हाहाकार, सरकार ने IMF से मांगे और पैसे
Image
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ने बेटी को दी नसीहत, कहा- लीव इन में रहो.... शादी करना बेवकूफी!
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image