रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते अब अलग-अलग देश कई तरह के नियमों को सख्ती से लागू करना शुरू कर दिया। इस कड़ी में इटली प्रशासन ने हाल ही में मरीजों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अगर कोई आइसोलेशन में जाने से इनकार कर देता है तो उसके खिलाफ हत्या का केस चलाया जाएगा I इटली सरकार ने गाइडलाइन जारी करते हुए कहा कि गर किसी शख्स में कफ और फीवर जैसे कोरोना वायरस के संक्रमण वाले लक्षण दिखाई पड़ते हैं और वो आइसोलेशन में जाने से इनकार कर देता है तो उस पर हत्या का मुकदमा चल सकता है। ऐसे मुकदमों में इटली में 21 साल तक की सजा हो सकती है।
चीन के बाद इटली में सबसे ज्यादा मौत : बता दें कि कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौतें चीन में के बाद इटली में हुई है। यहां अब तक 17,660 मामले आ चुके हैं। वहीं बीमारी की चपेट में आकर 1,266 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में वायरस पर लगाम कसने सरकार एक के बाद एक नए नियम लागू कर रही है। वायरस के चलते लोग इस कदर खौफ में ही कि वे अपने घरों में ही कैद हो गए हैं। इधर सरकार भी दवाइयों और खाने-पीने की दुकानों को छोड़कर सभी तरह के आउटलेट्स को बंद करवा दिया गया है। वहीं सरकार लगातार लोगों के अपील कर रही है कि वो अपने घरों में ही रहना ज्यादा सुरक्षित है।