रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
ऐसी बीमारियों से पीड़ित कैसा मास्क लगाएं
डॉक्टरों के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के अलावा सामान्य खांसी, जुकाम या बुखार से पीड़ित लोग भी मेडिकल मास्क का प्रयोग कर सकते हैं। वे सभी तीन लेयर वाले मास्क का प्रयोग करें ताकि उनका संक्रमण दूसरों तक न फैले।
ऐसे निस्तारित करेंसंक्रमित मरीज, तीमारदार, चिकित्साकर्मी द्वारा लगाए जाने वाले थ्री लेयर मास्क को इस्तेमाल के बाद इधर-उधर नहीं फेंका जा सकता। इस मास्क के निस्तारण के लिए जरूरी है कि इसे घर के साधारण ब्लीच (5%) या सोडियम हाइपरक्लोराइट के मिश्रण से साफ कर लें। इसके बाद मास्क को जलाकर या जमीन में गाड़ दें।
निस्तारण योग्य मास्क को छह घंटे बाद बदलना जरूरी है पर अधिकतर लोग एक ही मास्क का लगातार उपयोग करते हैं, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ता है। अधिकतम आठ घंटे में मास्क बदल दें, गीला हो जाए तो पहले ही बदलें।
मास्क को बड़ी सावधानी से खोलें और अपने नाक, मुंह और ठोडी पर सही तरीके से लगाएं। नाक पर इसे सही ढंग से बैठा लें, जयादातर मास्क में ऊपर एक प्लास्टिक या धातु की पत्ती जैसी लगी होती है, जिसे दबा देने से मास्क पूरी तरह नाक पर फिट बैठ जाता है।
मास्क हर तरफ से संतुलित हो और हवा में न लटके। मास्क को ऊपर से कभी न छुएं, स्ट्रिप से पकड़कर ही उसे संभालें। 6 से 8 घंटे में यह नम हो जाता है, मुंह से इसे हटाते समय बेहद सावधान रहें और कूड़ेदान में न फेंकें।