रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : एटीएम से नकली नोट निकलने के कई मामले आए हैं। इस बैंक वालों द्वारा ही नकली नोट बांटने का ताजा मामला सामने आया है। किसान जब खरीदारी करने के लिए बाजार पहुंच तो उसे इस घटना के बारे में पता चला। एक लाख के नोटों की गड्डी में 10 हजार के चूरन वाले नोट देख किसान के होश ही उड गए ,दरअसल यह मामला यूपी के हमीरपुर में इलाहाबाद बैंक का है। जानकारी के अनुसार किसान शिव नारायण तिवारी ने इलाहाबाद बैंक की इमिलिया शाखा से अपने खाते से एक लाख रुपये निकाले थे। इसमें नोटों की गड्डी के बीच में किसान को बच्चों के खेलने वाले नोट लगे मिले।
किसान ने बताया कि वह बेटी की शादी के लिये बैंक से एक लाख रुपया निकाला था। लेकिन नोट की गड्डी के बीच में उसे पांच-पांच सौ के 20 यानी दस हजार के बच्चों के खेलने वाले नोट मिले। बताया जा रहा है कि नकली नोट मिलने के बाद किसान ने इसकी शिकायत बैंक में जाकर अधिकारी के पास की। इस बीच अपनी गलती स्वीकारने के बजाए बैंक वाले ने गोलमोल जवाब देकर मामले को टालने में लगा।
बता दें किसान को जो नकली नोट मिले है उसमें "फुल ऑफ फन...भारतीय बच्चों का बैंक... द्वारा प्रत्याभूत चिल्ड्रन लेबल....मैं बच्चों को 500 नम्बर अदा करने का वचन देता हूं." लिखा हुआ है। बैंक मैनेजर विनोद कुमार ने माना कि उस दिन कैशियर नहीं था। उसकी जगह दूसरे स्टाफ से पैसे का भुगतान कराया गया था। फिलहाल मामले की जांच का दावा बैंक अधिकारी ने किया है। इधर इसकी खबर मिलते इलाके अन्य लोगों हैरत में पड़ गए हैं।