रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : विधानसभा में आज विधानसभा अध्यक्ष व्दारा प्रश्नकाल स्थगित करने की घोषणा करने पर विपक्षी सदस्य उत्तेजित हो गए। भाजपा विधायक दल बृजमोहन अग्रवाल एवं अजय चंद्राकर ने कार्य सूची फाड़कर आसंदी की तरफ उछाल दिया। इसके पश्चात् सारे विपक्षी सदस्य गर्भ गृह में आकर धरने पर बैठ गए। कार्य सूची फाड़े जाने पर सत्ता पक्ष के विधायकों ने बृजमोहन अग्रवाल एवं अजय चंद्राकर के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की सूचना दी है। दूसरी तरफ भाजपा विधायक दल ने विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की सूचना दी है।
सदन की कार्यवाही शुरु होने पर अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कार्यमंत्रणा समिति का प्रस्ताव पढ़ना शुरु किया भाजपा विधायकगण उत्तेजित हो गए। भाजपा विधायकों ने कहा कि प्रश्नकाल इस तरह स्थगित कर देना संसदीय इतिहास का काला अध्याय है। इसमें अध्यक्ष की सहभागिता है इस बात पर खेद है। इसके बाद बृजमोहन अग्रवाल एवं अजय चंद्राकर ने कार्यसूची को फाड़कर आसंदी की तरफ उछाल दिया। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक समेत पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, पुन्नूलाल मोहले, ननकीराम कंवर, शिवरतन शर्मा, कृष्णमूर्ति बांधी, नारायण चंदेल, सौरभ सिंह, रंजना साहू, रजनीश सिंह तथा जनता कांग्रेस विधायकगण धर्मजीत सिंह, डॉ रेणु जोगी, प्रमोद शर्मा, गर्भ गृह में जाकर धरने पर बैठ गए। अध्यक्ष ने कोरोना को लेकर विशेष सावधानी बरतने का हवाला देते हुए सदन की कार्यवाही 25 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी।
विपक्ष के द्वारा विधानसभा सचिवालय को सूचना दी गई है कि 26 मार्च को सत्र शुरू होते ही विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करेगा। विपक्ष व्दारा सचिवालय में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में निरंतर संसदीय नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। मान्य परंपराएं तोड़ी जा रही हैं। कई असंसदीय परम्पराएं स्थापित की जा रही हैं। विपक्ष को दबाते हुए उनके अधिकारों का हनन किया जा रहा है। अतः अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाएगा।
दूसरी तरफ सदन के भीतर आसंदी की ओर कार्य सूची फाड़कर फेंके जाने के मामले में वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने भाजपा विधायक व्दय बृजमोहन अग्रवाल एवं अजय चंद्राकर के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की सूचना दी है।