रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : शराब की अवैध बिक्री पर सरकार की तीखी नजर है। मुख्यमंत्री ने विधानसभा में शराब बिक्री को लेकर कड़ा निर्देश जारी किया था कि किसी भी जिले में शराब की अवैध बिक्री पकड़ाई तो वहां के एसपी जिम्मेदार होंगे। बाद में डीजीपी ने भी निर्देश जारी किया कि जिस इलाके में शराब की अवैध बिक्री होगी, वहां के थाना प्रभारी सस्पेंड होंगे और एसपी पर भी गाज गिरेगी।
मुख्यमंत्री और डीजीपी के निर्देश के बाद जिलों में पुलिस चौकस हो गयी है। महासमुंद में लाखों की रुपये शराब पकड़ाई है, जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर एक बार फिर कड़ी चेतावनी दिए है।