रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गढबो नवा छत्तीसगढ़ की सोच और सपने पर कार्य करते हुए बेहद ही निर्बिक एवं सकुशल छ .ग. राज्य वक्फ बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष सलाम रिजवी जी ने छत्तीसगढ़ विशेष के संपादक मनप्रीत सिंह से अपने कार्यालय में मुलाकात कर उनके पेपेर पर चर्चा की एवं उन्हें उज्जवल भविष्य की सुभकमनाये दी और कहा की छ .ग. राज्य वक्फ बोर्ड उनके साथ हर मोड़ पर खड़ा है
छ .ग. राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलाम रिजवी जी ने छत्तीसगढ़ विशेष के संपादक मनप्रीत सिंह से की सोजन्य मुलाकात
• Chhattisgarh vishesh