रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : राजधानी में आज डीडीनगर इलाके में एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव पुलिस को मिली ।पुलिस ने बताया कि उसके शरीर पर चोट के निशान मिले है बता दें कि युवक का शव डीडीनगर इलाके के रिंग रोड में सड़क किनारे खून से लथपथ मिला है. मृतक युवक होटल में मजदूरी का काम करता था. पुलिस ने किसी अज्ञात वाहन से टकराकर मौत होने की आशंका जता रही है. एडिशनल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के मुताबिक प्रथम दृष्टया एक्सीडेंट लग रहा है. युवक का नाम अताउल मुश्तफ़ा है और पत्नी के साथ संतोषी नगर में रहता था. लेकिन कुछ दिनों से वह सरोना में रह रहा था. पुलिस होटल के लोगों से भी पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह सामने आ पाएगी।