रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : दिनांक 15 मार्च को " मयूर वाटिका भू- कल्याण समिति " का सेजबहार में प्लाट स्थल पर बैठक आयोजित किया गया, जिसमें मयूर वाटिका भूखंडधारी के पीड़ित लगभग 100 सदस्य शामिल हुए । समिति के द्वारा लगातार बैठक कर रणनीति बनाई जा रही है, आज कार्यालय भवन का चयन किया एवं प्लाट का नियमितीकरण एवं शीघ्र प्लाट की मार्किंग कर आबंटित किया जाएगा। पीड़ित भूखंडधारी में अपर कलेक्टर भी शामिल है। समिति में पीड़ित सदस्य लगातार जुड़ रहे है। पीड़ित सदस्यों में सुनीता जैन, शुभम पाठक, रेखराज, राजकुमार, अनिल गुप्ता, कमलेश , सूरज पाल सिंह एव अन्य सदस्य उपस्थित रहे। उक्त सुचना श्री चावड़ा जी हमारे बड़े भाई द्वारा दी गयी है