रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष ; कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब और गांजा परिवहन के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 9 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब एवं 5 किलो गांजा जब्त किया गया है।
कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आज सेक्टर 5 सड़क स्थित विवेक सोना उर्फ हड्डी के घर पर दबिश दी। पुलिस ने बताया कि इस दौरान आरोपी के घर से 5 पेटी अंग्रेजी शराब मिली। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह शराब सेक्टर 6 निवासी संतोष गिरी नामक व्यक्ति के माध्यम से लाई गई है। आरोपी की निशानदेही पर सेक्टर 6 सड़क स्थित एक मकान में दबिश दी गई । जहां से 4 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। शराब की कीमत 40 हजार तथा गांजे की कीमत 20 हजार बताई जा रही है।
--