रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : न्यूयार्क, ग्रैमी पुरस्कार विजेता सिंगर बिली एलिश का एक वीडियो सोशल मीडिया में धमाल मचा रहा है। इस वीडियो में बिली लाइव कॉन्सर्ट में एक-एक कर अपने सारे कपड़े उतार देती है। सिंगर बिली एलिश ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम में शेयर किया है। जिस पर लोगों की जबरदस्त ढंग से प्रतिक्रियाएं आ रहे हैं। सरेआम कपड़े उतारने को लेकर बिली ने कहा है कि मेरी बॉडी सिर्फ मेरी है और मैं उसे अपने हिसाब से रखूंगी, ऐसे में किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। इधर उनका वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने विरोध जताया है। लोगों के इस विरोध पर बिली ने भी बयान दिया है।
खबरों की माने तो मियामी में हुए इस शो में सिंगर बिली ने अपनी शर्ट उतारी और कहा कि अगर मैं कंफर्टेबल कपड़े पहनती हूं तो मैं महिला नहीं हूं, अगर मैं कपड़े उतारती हूं तो मेरा कैरेक्टर ठीक नहीं है, आपने मेरी बॉडी को कभी देखा नहीं है, इसके बावजूद लोग जज करेंगे, आखिर ये हक उन्हें दिया किसने हैं, मैं छोटी हूं, मोटी हूं, पतली हूं, जैसी भी हूं , मैं मैं हूं। बिली संगीत की दुनिया का बड़ा नाम है। उन्होंने ग्रैमी अवॉर्ड्स की चार मेजर कैटेगिरी में पुरस्कार हासिल किए हैं। इसके अलावा उन्होंने एक ही साल में बेस्ट न्यू आर्टिस्ट, रिकॉर्ड ऑफ दि इयर, सॉन्ग ऑफ दि इयर और एल्बम ऑफ दि इयर कैटेगिरी में ग्रैमी अवॉर्ड्स जीतने में कामयाबी हासिल की थी।