कलर लगाएं मगर देख के -- हर रंग कुछ असर करता है


रिपोर्ट मनप्रीत सिंह 


रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : होली एक ऐसा रंगबिरंगा त्योहार है, जिस हर धर्म के लोग पूरे उत्साह और मस्ती के साथ मनाते हैं। प्यार भरे रंगों से सजा यह पर्व हर धर्म, संप्रदाय, जाति के बंधन खोलकर भाई-चारे का संदेश देता है। इस दिन सारे लोग अपने पुराने गिले-शिकवे भूल कर गले लगते हैं और एक दूजे को गुलाल लगाते हैं। बच्चे और युवा रंगों से खेलते हैं। फाल्गुन मास की पूर्णिमा को यह त्योहार मनाया जाता है। साथियो होली मनाइये खूब रंग खेलिए,लेकिन थोड़ी सी सावधानी भी रखिए। केमीकल रंगों की बजाए उसका विकल्प का इस्तेमाल करेंगे तो होली के साथ चेहरे की रंगत भी खिल जाएगी। अब देखिए ना हमारे घर पर बहुत सारी चीजें हैं जिनमें कलर भी होता है औऱ उससे नुकसान भी नहीं होता। बेसन-हल्दी,टेसू सहित फूलों का रस, और कोई भी कलरफुल हर्बल पदार्थ से होली खेली जा सकती है। होली पर केमीकल रंगो का नहीं स्नेह के कुमकुम का पर्व है..और फिर गुलाल की होली भी खूब रंगतदार होती है।


होली खेलने का अपना अलग आनंद है, रंगों से बचने की तमाम कोशिशों के बाद भी कुछ लोग हमें अपने रंग में रंग ही देते हैं। तो फिर होली के दिन अपनी त्वचा बचाने के लिए कुछ एहतियात हम रख सकते हैं। रंग खेलने से पहले पूरे शरीर पर लोशन, तेल जो आपको सूट करता हो उसे जरुर लगा लें। दरअसल त्वचा की सुरक्षा के लिए विशेष देखभाल आवश्यक है। जब भी होली खेलने निकलें, उससे पहले त्वचा पर कोई तैलीय क्रीम या फिर तेल, घी या फिर मलाई लगाकर निकलें, ताकि त्वचा पर रंगों का विपरीत असर न पड़े।इससे आपको कोई भी आसानी से नहीं रंग पाएंगे  I केमीकलयुक्त रंगों से बालों को बचाना भी जरुरी है, आखिर बाल हमारे सिर की रक्षा कवच होते हैं, इनकी देखभाल करेंगे तो ये आपकी खूबसूरती को बरकरार रखेंगे। होली जैसे त्यौहार पर बालों को कलरसे बचाने का पूरा प्रयास करें। रंग आपके बालों को रूखा, बेजान और कमजोर बना सकते हैं। इनसे आपके बालों का पोषण भी छिन सकता है। इसके लिए अच्छा ये होगा कि आप सिर पर अच्छा सारा तेल लगा लें,लोग पीछे से आकर सिर पर रंग भर देते हैं,तेल लगा होने से बाल चिकने रहेंगे जिससे केमीकल वाले कलर का असर कम हो जाएगा। गाल हो यां बाल रंगिए मगर देखभाल से


Popular posts
Incomes that are exempted under the proposed new tax regime
Image
प्रशासन को सूद नहीं - रायपुर शहर के श्मशानघाटों पर अब चिता की लकड़ी भी आम आदमी की पहुंच से बाहर - चिता की लकड़ी 800 क्विंटल, कंडा 500 सैकड़ा
Image
आबकारी नीति में संशोधन मुद्दे पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, 29 जून को शराब ठेकेदार रखेंगे अपना पक्ष
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
Ludo में पति को हराया, गुस्से में पत्नी की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी
Image
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
फेफड़ों को स्वस्थ और साफ रखने के लिए इन चीज़ों का रोजाना करें सेवन
Image
राजधानी रायपुर के जिला अस्पताल में रात को 03 बच्चों ने दम तोड़ा, वहीं चश्मदीद (बेमेतरा से आए बच्चों के परिजन) ने 07 मौतों का दावा किया - बिना ऑक्सीजन रेफर करने का आरोप, पुलिस के दखल से ढाई घंटे बाद शांत हुए लोग
Image
रायपुर , पूर्व विधायक श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने करोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के प्राधिकारी के साथ मुख्यमंत्री सहयता कोष मे 10.00 लाख की राशि दी
Image