रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : कोरोना के कहर से पूरा देश सहमा है। आम लोगों की तो छोड़िए इस महामारी से कई बड़े देशों के दिग्गज नेता भी ग्रसित हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी में भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं। कनाडा मीडिया के हवाले ये खबर आई है। उन्हें आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है। इससे पहले ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। इरान के 35 सांसदों को भी कोरोना अपनी चपेट में ले लिया था। कई देशों में फैले इस बीमारो के देखते हुए WHO ने कोरोना को वैश्विक महामारी घोषित कर दिया है ,भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 76 हो गई है। दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों, कॉलेजों और सिनेमा घरों को एहतियाती तौर पर 31 मार्च तक बंद रखने की घोषणा की। केवल वे स्कूल और कॉलेज खुले रहेंगे जहां अभी परीक्षाएं जारी हैं। सरकार ने सरकारी, निजी कार्यालयों, शॉपिंग मॉलों सहित सभी सार्वजनिक स्थानों को संक्रमण मुक्त बनाना अनिवार्य कर दिया गया है।