करोना वायरस के चलते छत्तीसगढ़ में चिकन सेंटरों और मुर्गी फर्मो को 150 करोड़ से ऊपर का भारी नुकसान होने का अनुमान
• Chhattisgarh vishesh
रिपोर्ट मनप्रीत सिंग
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : करोना वायरस का कहर छत्तीसगढ़ सहित रायपुर शहर के सभी चिकन सेंटरों में और मुर्गी फार्म में देखने को मिल रहा है. एक अनुमान के अनुसार छत्तीसगढ़ में चिकन फार्म का करने वाले सभी कारोबारियों को 150 करोड़ से ऊपर का भारी नुकसान होने का अनुमान है.
वर्तमान परिस्थितियों में छत्तीसगढ़ के सभी गांव से जो खबर आ रही है उसके मुताबिक छोटे फार्मर अपने चिकन को विगत 4 दिनों से फ्री में बांट रहे हैं अधिकतर मुर्गी फार्म के पालक अपने फार्म को खाली कर साफ सफाई करने के जुगाड़ में वायरस की डर से अपना लाखों करोड़ों का माल ओने पौने में बेच रहे और माल नहीं बिकने की स्थिति में फ्री में गांव वाले को वितरण किया जा रहा है 34 गांव ऐसे है जहां पर चिकन गांव वालों ने नहीं खाए और किसी ने लिया भी नहीं वहां पर चिकन के व्यवसाई ने चिकन को जिंदा गड्ढे में गाड़ने का भी काम किया है रायपुर शहर में अनुमान के अनुसार विगत 4 दिनों से ₹10 और ₹20 प्रति नग के हिसाब से मुर्गी का विक्रय किया जा रहा है आज के बाद और भी रेट गिरने की संभावना है मार्केट में कोरोना वायरस के कहर के कारण चिकन खाने वालों की तादाद में भारी कमी आई है मार्केट में चिकन का उठाओ बिल्कुल नहीं होने के कारण व्यापारी लोग अपना माल ओने पौने में बेच रहे हैं और माल नहीं बिकने की स्थिति में फ्री में देने की बात करते हैं कोरोना वायरस के अफवाह के कारण चिकन मार्केट पूरे छत्तीसगढ़ में पूरी तरीके से प्रभावित हुआ है और अनुमान है कि 150 करोड़ के आसपास चिकन फार्मर को नुकसान हो सकता है.