रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने मेलघाट में आयोजित आदिवासी नृत्य देख खुद को थिरकने से रोक नहीं पाईं। राणा ने आदिवासियों के साथ ढोल की थाप पर जमकर डांस किया।
नवनीत का ये वीडियो सोशल मीडिया में अब वायरल हो रहा है। राणा मेलघाट का दौरा करने पहुंची थी। इसी दौरान वे आदिवासी नृत्य देखकर उनके साथ नृत्य का आनंद उठाया। नवनीत राणा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में निर्दलीय लड़ते हुए जीत हासिल की थी। उन्हें एनसीपी और कांग्रेस ने समर्थन दिया था। नवनीत राणा एक मॉडल के रूप में काम कर चुकी हैं और पंजाबी फिल्मों में अपना करियर बनाना चाहती थीं। 2011 में उनकी शादी विधायक रवि राणा से हुई। शादी के कुछ समय बाद वह राजनीति में आ गईं।