- शहर के डीडीनगर थाना इलाके की घटना
- किन्नर का आरोप 5 लाख रु लेकर भागा आरोपी
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : किन्नर से शादी कर उसका शोषण करने का मामला शहर के डीडीनगर थाने में रविवार को सामने आया है। किन्नर ने 4 सालों से हो रही ज्यादतियों के बारे में बताया। शहर के थाने में दर्ज की एफआईआर में युवक पर मानसिक और यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। पीड़ित किन्नर के मुताबिक, युवक उससे अश्लील हरकत करता था और रूपए लेकर चला जाता था। प्यार और समाज में इज्जत मिलने की आस में किन्नर सबकुछ सहती रही।
किन्नर ने पुलिस को बताया कि युवक का नाम यशवंत साहू है, जो कि टिकरापारा निवासी है। आरोपी ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर किन्नर से पांच लाख पचास हजार रुपए ले लिए। युवक ने शुरू-शुरू में जीवनभर साथ निभाने का वादा किया था। फरवरी महीने में दोनों के बीच विवाद हुआ, इस पर युवक ने ब्लेड से हमला कर दिया था। कुछ दिन पहले फिर से रुपए मांगने युवक किन्नर के पास आया, मना करने पर पीटा और जान से मारने की धमकी देकर चला गया। अब इस मामले में पुलिस आरोपी युवक को तलाश रही है।