रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष: कोरोना वायरस से बचाव के लिए डोंगरगढ़ के नवरात्रि मेले को रद्द कर दिया गया है। हालांकि नवरात्र के दौरान मंदिर में पूजा-अर्चना परंपरागत रूप से होती रहेगी। इस बार 25 मार्च से चैत्र नवरात्र का प्रारंभ हो रहा है।
संभवत: ऐसा पहली बार हो रहा है कि नवरात्र में डोंगरगढ़ में मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा। हर साल शारदीय और चैत्र नवरात्र में यहां पर भव्य मेला लगता है। बहुत से लोगों का रोजगार भी इस मेले से जुड़ा हुआ है। नवरात्र के दौरान दूर-दूर से भक्त गण मां बम्लेश्वरी की आराधना के लिए यहां पहुंचते हैं।
मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष नारायण अग्रवाल ने बताया कि ऐसा पहली बार है, जब सरकार ने मेले को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। मां बम्लेश्वरी मंदिर प्रांगण में हर साल नवरात्र में नगर परिषद द्वारा ये मेला लगाया जाता था। इस बार 25 मार्च से मेला शुरू होना वाला था, लेकिन कोरोना से बचाव के तहत इसे रद्द करने का फैसला लिया गया है।
हाल ही में यहां पर भक्तों के लिए आधुनिक रोप- वे की सुविधा शुरू की गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस सुविधा का उद्घाटन किया। इसे मिलाकर अब डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी मंदिर तक आसानी से पहुंचने के लिए दो रोप - वे की सुविधा उपलब्ध हो गई है।