रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : कोरोना वायरस के चलते चीन में अचानक तलाक लेने वाले कपल्स की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। बता दें कि जानलेवा कोरोना वायरस चीन में फैलने के बाद अब पूरी दुनिया में फैल चुका है। चीन में मरने वालों की संख्या लगतार बढ़ती जा रही है। यहां संक्रमित लोगों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। इस बीच अब जो खबर आई है जानकार आप भी हैरान रह जाएंगे। चीन के सिचुआन प्रोविन्स के एक मैरेज रजिस्ट्री दफ्तर के अधिकारी लु शिजुन ने कहा कि 24 फरवरी के बाद से 300 कपल डायवोर्स के लिए अप्वाइंटमेंट ले चुके हैं।
चीन के मैरेज रजिस्ट्री दफ्तर का मानना है कि ऐसा इसलिए हो रहा है कि कोरोना वायरस की वजह से कपल घर में अधिक वक्त संग बिता रहे हैं। सरकार ने देश के कई इलाकों में लॉक डाउन का ऐलान किया था। जिसके चलते लाखों लोगों को करीब महीने भर घर में बंद रहना पड़ा।ऐसे में अब घर में रहने के दौरान कपल्स के बीच लड़ाई झगड़े भी खूब हो रहा है। कहा जा रहा है कि जवान लोग काफी वक्त घर पर बिता रहे हैं। वहीं कपल में मामूली सी बात पर भयंकर बहस हो रही है और फिर वे डायवोर्स के लिए आ रहे हैं। खबरों की माने तो एक ही दिन में 14 मामले सामने आए हैं।