कोरोना वायरस ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की संपत्ति में 1 लाख 11 हजार करोड़ की सेंध लगा दी


रिपोर्ट मनप्रीत सिंह


रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : कोरोना वायरस ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की संपत्ति में 1 लाख 11 हजार करोड़ की सेंध लगा दी है। Reliance Industries के शेयरों में गुरुवार के कारोबार में 7.95 प्रतिशत की गिरावट आई, जिससे कंपनी के शेयर 52-सप्ताह के नए न्यूनतम स्तर पर आ गया है। गुरुवार को शेयर बाजार बंद होने के साथ ही रिलायंस का स्टॉक 7.95 प्रतिशत घटकर 1061.60 रुपये पर बंद हुआ। यह दिन के दौरान 52 सप्ताह के निचले स्तर 1,049.50 रुपये पर पहुंच गया था। चालू कैलेंडर वर्ष में इसका लाभांश 28 प्रतिशत गिर गया है, इसी अवधि में मुकेश अंबानी की संपत्ति में 15.2 बिलियन डॉलर (1.11 लाख करोड़ रुपये) की सेंध लगी है।


यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी न जैक मा, अब यह शख्स बना एशिया का सबसे बड़ा रईस


दुनिया भर के शेयर बाजारों में गिरावट का असर उनकी रैंकिंग पर भी पड़ी है। अब न तो मुकेश अंबानी और न ही अलीबाबा के संस्थापक जैक मा एशिया का सबसे अमीर हैं। बता दें सऊदी अरामको सौदे की समयसीमा पर असर व कोविद -19 की चिंताओं के कारण आरआईएल के शेयर की कीमत हाल के उच्च लेवल से 30 प्रतिशत कम हो गई है। कंपनी के शेयर बीएसई पर 7.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1061.60 रुपये पर बंद हुए।


बता दें विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के कोरोना को विश्वव्यापी महामारी घोषित करने के बाद दुनिया भर के शेयर बाजारों में भूचाल आ गया है। भारतीय शेयर बाजार अबतक के इतिहास में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 2919 अंक गोता लगाने के बाद 32,778.14 के स्तर पर बंद हुआ। यह 52 हफ्ते का सबसे निचला स्तर है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 825 अंकों के भारी नुकसान के साथ 9,633.10 के स्तर पर बंद हुआ। बता दें डब्ल्यूएचओ के प्रमुख ने कहा कि कोविड-19 को पैनडेमिक (विश्वव्यापी महामारी) माना जा सकता है। इसके बाद दुनिया भर के शेयर बाजार में ही महामारी फैल गई। दलाल स्ट्रीट पर मची इस तबाही में निवेशक के 9,15,113 करोड़ रुपये डूब गए और बीएसई का कुल बाजार पूंजीकरण घटकर 127 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो बुधवार को कारोबार बंद होने पर 137 लाख करोड़ रुपये था।


Popular posts
Incomes that are exempted under the proposed new tax regime
Image
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
छत्तीसगढ़ में कोरोना बरपा रहा कहर, 24 घंटे में मिले 107 नए कोरोना संक्रमित, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 880
Image
राजधानी रायपुर के जिला अस्पताल में रात को 03 बच्चों ने दम तोड़ा, वहीं चश्मदीद (बेमेतरा से आए बच्चों के परिजन) ने 07 मौतों का दावा किया - बिना ऑक्सीजन रेफर करने का आरोप, पुलिस के दखल से ढाई घंटे बाद शांत हुए लोग
Image
ट्रंप पत्नी मेलानिया के साथ करेंगे ताज का दीदार
Image
रायपुर , पूर्व विधायक श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने करोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के प्राधिकारी के साथ मुख्यमंत्री सहयता कोष मे 10.00 लाख की राशि दी
Image
शरीर को डिटॉक्स करने का एक बेहतरीन तरीका, तलवों पर एक खास तरह की मिट्टी लगाना,
Image
कब्ज के लिए रामबाण दवा है सेंधा नमक, ऐसे करें सेवन
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image