रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैल चुका है। जानलेवा कोरोना वायरस से बचने अब कई तरह के उपाए किए जा रहे हैं। सामने आए एक मामले ने लोगों को हैरान कर दिया है। दरअसल कोरोना वायरस से बचने के लिए देश की राजधानी दिल्ली में एक अनोखी पार्टी का आयोजन किया। जिसका नाम गोमूत्र पार्टी रखा गया। अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने बताया कि देश में इस वक्त कोरोना का डर और दहशत है। इससे बचने के लिए गोमूत्र पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गोमूत्र पार्टी में पहले हवन होगा, फिर कुल्हड़ में गोमूत्र पिलाया जाएगा। उसके बाद भजन होगा"।
गोमूत्र पिलाए जाने को लेकर कहा कि चक्रपाणि ने कहा कि "गोमूत्र में 32 तरह के ऐसे तत्व होते हैं जो शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को ठीक रखते हैं। गोमूत्र के सेवन के बाद कोरोना होगा ही नहीं, यदि किसी को कोरोना हो जाए तो गोमूत्र के सेवन से धीरे-धीरे ठीक हो जाएगा।" चक्रपाणि ने इसके पीछे शास्त्रों का जिक्र करते हुए कहा कि इस बात का उल्लेख शास्त्रो में भी किया गया है। उन्होंने बताया कि गोमूत्र पार्टी का आयोजन पूरे भारत में करेंगे और कोरोना से बचाव की तैयारी करेंगे। बता दें कि कोरोना वायरस से मरने वालों की सख्या 5 हजार के करीब पहुंच गई है। सबसे ज्यादा चीन, इटली और ईरान में फैला हुआ है। कई बड़े देशों में अभिनेता, खिलाड़ी, राजनेता सहित अन्य बड़े सितारे में भी कोरोना की चपेट में आने की खबरें मिल रही है। भारत में भी कोरोना का जबरदस्त खौफ है। यहां भी एक के बाद संक्रमित मरीज मिल रहे हैं।