रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : चीन, ईरान और इटली में महामारी बन चुके ने कोरोना वायरस को WHO ने महामारी घोषित कर दिया है। भारत ने कोरोना वायरस के मद्देनजर विदेश से आने वाले लोगों का वीजा 15 अप्रैल तक के लिए सस्पेंड कर दिया है। इस प्रतिबंध से राजनायिकों, अधिकारियों, सयुंक्त राष्ट्र संघ और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के कर्मचारियों को छूट मिलेगी। यह प्रतिबंध 13 मार्च 2020 से ही लागू हो जाएगा।
केंद्र सरकार ने भारतीय नागरिकों को सख्त सलाह सलाह दी है कि जहां तक संभव हो विदेशी यात्राएं न करें। अगर वे विदेश यात्रा से लौटते हैं तो उन्हें कम से कम 14 दिन तक लोगों से अलग रहना होगा । विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है, ' हमारे आंकलन के मुताबिक अब महामारी बन चुका है. स्वास्थ्य संगठन पूरी दुनिया में फैल रहे इस वायरस की सक्रियता से चिंतित है। यह खतरनाक स्तर पर पहुंच रहा है.'।