रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : एक तरफ कोरोना वायरस के कारण राज्य सरकार के कर्मचारियों को आगामी 31 मार्च तक बायोमेट्रिक अटेंडेंस से छूट दी गई है, बता दें कि प्रदेश में अभी तक कोरोना से पीड़ित मरीज नही मिले जो कि सरकार और प्रदेशवासियों के लिए राहत की खबर है, वहीं सरकार भी अपनी जिम्मेदारियों को पूर्णत: निर्वहन करते हुए सभी जरूरी एहतियात बरत रही है। सरकार ने जागरूकता अभियान के साथ ही जरूरी चिकित्सा सुविधाएं भी जुटाना शुरू कर दिया है। दूसरी तरफ देखने में आया है की दवा व्यपारिओ की मनो चाँदी सी हो गयी हो , इनके ऊपर किसी का मानो कण्ट्रोल ही नहीं है , ये देखने में आया है की छत्तीसगढ़ के बाजार में जो मास्क 10 /- का था , उसे आज 200 से 500 तक बेचा जा रहा है , हर तरफ लूट मार बस यही है छत्तीसगढ़ शासन की कहानी , किसी का किसी के ऊपर कोई कण्ट्रोल ही नहीं है
गौरतलब है कि कोरोना वायरस को लेकर जहा केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा राज्य सरकारों को एडवाइजरी भेजी गई है जिसमें लोगों से भीड़-भाड़़ वाले इलाके और सार्वजनिक सभाओं से दूर रहने की अपील की गई है।