रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : कार निर्माता कंपनी Hyundai India भी अपनी BS4 इंजन वाली 9 मॉडलों पर 2.5 तक की छूट दे रही है। 31 मार्च के बाद इन गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन बंद हो जाएगी। 1 अप्रैल से BS6 इंजन वाली कारों का ही रजिस्ट्रेशन होगा। लिहाजा कंपनियों ने BS4 गाड़ियों में भारी डिस्काउंट दे रही है। नई कार खरीदने वालों को इससे बेहतर कोई मौका नहीं मिल सकता। Hyundai Creta के BS4 इंजन वाले मॉडल पर 1.15 लाख रुपये तक का बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर इसके पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन पर मिल रहा है। हालांकि, यह ऑफर केवल इसके 1.6 वेरिएंट्स पर ही मिलेगा