रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : कोविड 19 से बचाव के लिए केंद्र और राज्य की सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। बावजूद इसके सक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसी कड़ी में आज जारी आंकड़ों के अनुसार मध्यप्रदेश में कोविड 19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या 47 पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि यहां कोविड 19 से मरने वालों की संख्या 3 तीन तक पहुंच चुकी है। वहीं, इंदौर में मरीजों का आंकड़ा 27 तक जा पहुंचा है। बता दें कि मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा इंदौर में कोविड 19 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं।
गौरतलब है कि कोविड 19 से बचाव के लिए केंद्र सरकार ने पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉक डाउन कर दिया है। इस दौरान सरकार ने लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने का निवेदन किया है। वहीं, दूसरी ओर केंद्र और राज्य की सरकार बचाव के लिए राहत कार्य कर रही है।