रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : मोतीबाग विकास समिति द्वारा कल सुबह प्रातः 8:00 बजे होली मिलन समारोह का आयोजन मोतीबाग में बड़े दूम दाम से किया जायेगा , समिति के सभी सदस्यों से निवेदन है कि वह समय पर पहुंचे तथा जो जो सदस्य सहायता राशि नहीं दिए हैं वह भी देने का कष्ट करें गाने बजाने वजन के साथ-साथ स्वल्पाहार का भी आयोजन किया गया है समय का विशेष ध्यान रखते हुए समय 8:00 बजे दिनांक 15 /3/ 2020 को मोतीबाग पहुचे
करोना वायरस को ध्यान में रखते हुए होली मिलान बड़े ही सादगी एवं फूलो और नेचुरल कलर्स के साथ खेली जायेग़ी , समिति के बुद्धिजीवियो द्वारा अनुरोध किया गया है की होली को बड़ी सादगी पूर्ण मनाया जायेगा । इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विशेष के संपादक मनप्रीत सिंह विशेष रूप से सम्लित होंगे ।
समिति के सदसयो ने छत्तीसगढ वासियो को होली की सुभकामनाये दी है , गोपाल अग्रवाल जी , विनोद साहू जी, अशोक भाई , प्रवीण गुप्ता जी, हेमंत अरोरा जी , मनप्रीत सिंह
मुकेश राठौर जी , अशोक मंडल , रमेश नाकोडे , सावन सुखा ,विजय शुक्ला , दीनू शर्मा , श्याम सुंदर शर्मा जी ,नरेश भाई(आर्ट होम), लाल बहादुर वर्मा ,श्री सीताराम , श्री उमेश साह ,श्री लछु भाई , श्री जिगनेस पारेख ,गोलू , श्री आनंद साहू ,श्री राजाराम जी ,श्री अभय जैन जी एवं अन्य साथीगण