रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : बॉलीवुड में अपने मेहनत से बुलंदियों तक पहुंचने वाले हस्तियों की चर्चा हर बार होती हैं। वहीं अब मशहूर बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ भी इस लिस्ट में शामिल हो गई है। दरअसल अक्सर सोशल मीडिया में एक्टीव रहने वाली सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपने पुराने घर की तस्वीर को शेयर कर लोगों को अपनी सफलता की कहानी बताई है। इसके साथ ही नेहा ने अपने फैंस को शुक्रिया भी कहा है। आपको मालूम होगा कि इंडियन आइडल सीजन 2 में बतौर कंटेस्टेंट रही है। इंडियन आइडल का खिताब जीतने के बाद नेहा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना सफर शुरू किया। अब अपनी मेहनत के दम पर नेहा जानी-मानी प्लेबैक सिंगर बन गई है। अब वह किसी के पहचान की मोहताज नहीं हैं। नेहा कक्कड़ ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए अपने पुराने घर की तस्वीर साझा की है। इंस्टाग्राम पर तस्वीर और वीडियो अपलोड कर उन्होंने अपनी पुरानी यादों को बहुत ही खूबसूरती से शब्दों में पिरोया है। जिसे फैंस काफी पंसद कर रहे हैं , नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर ऋषिकेश स्थित अपने बंगले की फोटो शेयर की है। नेहा ने इस पोस्ट पर लिखा, 'ये हमारा बंगला है, जो ऋषिकेश में है और दूसरी तस्वीर उस घर की है जहां मेरा जन्म हुआ था। इस घर में हमारा कक्कड़ परिवार रहता था, जहां मेरी मां ने एक टेबल लगाई हुई थी, जिसपर हमारी रसोई हुआ करती थी। वो कमरा भी हमारा नहीं था, हम उसका किराया देते थे और अब जब भी उसी शहर में मैं हमारा बंगला देखती हूं तो भावुक हो जाती हूं। अपनी इस पोस्ट में उन्होंने अपने परिवार के साथ माता-पिता, माता रानी (भगवान) और फैंस को इसके लिए शुक्रिया कहा।