रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस के विषय पर देश में जागरूकता पैदा करने में मीडिया की भूमिका की सराहना की।
संसद में भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल की बैठक के बाद आज संसदीय कार्यमंत्री प्रल्हाद जोशी ने पत्रकारों को बताया कि प्रधानमंत्री ने सांसदों से सप्ताहांत में अपने संसदीय क्षेत्रों में जाकर कोरोना वायरस से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने को कहा है।
इस काम में उन्होंने लोगों को शिक्षित करने के लिए मीडिया की मदद लेने की भी सलाह दी। प्रधानमंत्री ने कोविड-19 से संबंधित क्या करें और क्या न करें जैसी सावधानियां भी बताईं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने इस वायरस से निपटने के लिए केन्द्र द्वारा राज्य सरकारों के साथ मिलकर उठाये जा रहे कदमों के बारे में भी जानकारी दी। इस हेतु छत्तीसगढ़ विशेष भी विशेष रूप से कार्यशील है , किसी को भी कोई भी संक्रमित व्यक्ति नज़र आये या पता चले तो छत्तीसगढ़ विशेष द्वारा विशेष रूप से इस पर कार्य किया जा रहा है