रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : रायपुर शहर के हर कोने में आम आदमी इन दिनों जानवरो से परेशान है , चाहे वो सांड हो , गाय हो , कुत्ता हो , हर आदमी परेशान है ,रायपुर शहर के हर गार्डन के सामने आवारा जानवरो का झुंड आसानी से मिल जात्ता है , इस्सी सिंसेले में स्टेशन रोड , देश बंधू स्कूल के सामने इन दिनों मानो जानवरो की दिन भर जमावड़ा रहता है ,जिस से रोड में और जाम की स्तिति बानी रहती है जिस से आये दिन कुछ अनहोनी की सम्बावना बने रहती है , निगम कर्मचारियो के आखो तले ये सब हो रहा हैं, मानो जैसे दिया तले अँधेरा , एहि हाल शहर के अधिकांश हिस्सा में भी है समता , चौबे , डी.डी नगर ,विवेकानंद नगर चौक रायपुर में गाय बैलो का खुलेआम घूमना और इनका झुंड बनाकर खड़े रहना आमआदमी का परेशानी का सबब बन गया है,और यातायात में भी ब्यवधान उतपन्न करते हैं लेकिन नगरनिगम के द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही की जा रही हैं ना ही कोई शुध लिया जाता हैं
सैयद निगम किसी अनहोनी गाँठना का इन्तेजार कर रहा हो