रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : अफगानिस्तान के नव निर्वाचित राष्ट्रपति अशरफ गनी ने सोमवार को पद और गोपनियता की शपथ ली। लेकिन शपथ ग्रहण के दौरान हड़कंप मच गया। दरअसल समारोह के दौरान कई धमाके हुए और फायरिंग की घटना भी सामने आई। गनिमत है कि सुरक्षाकर्मियों ने राष्ट्रपति अशरफ गनी को घेर लिया था। वहीं, अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि इस घटना में कितने लोग हताहत हुए हैं। बता दें कि शुक्रवार को भी एक कार्यक्रम में बंदूकधारियों ने गोलीबारी की थी। इसमें 32 लोग मारे गए थे और दर्जनों अन्य घायल हो गए थे।
मिली जानकारी के अनुसार अशरफ गनी के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान फायरिंग की घटनाएं सामने आई। इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि राष्ट्रपति अशरफ गनी मंच पर मौजूद हैं। वहीें, धमाकों की आवाज के बाद लोगों में भगदड़ मच जाती है और कुछ लोग अशरफ गनी की ओर ही भागने लगते हैं। इस घटना की जानकारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने अपनी वेबसाइट पर इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।