रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : शहर में आज गुप्त रोग विशेषज्ञ जीवन जलक्षत्री की हत्या हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार श्री जलक्षत्री भाठागांव इलाके के अपने क्लिनिक में बैठे हुए थे। इसी दौरान कुछ युवक क्लिनिक में घुसे और उन पर चाकू से हमला कर दिया और वहां से भाग खड़े हुए।
गंभीर रूप से घायल डॉक्टर को अस्पताल ले जाया जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार वारदात को अंजाम देने के बाद सभी ओरीपी जब भाग रहे थे, उसी दौरान कुछ फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए । जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।