रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : रायपुर रेल मंडल का वाणिज्य विभाग मंडल से चलने वाली ट्रेनों में अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई कर रहा है। रेलवे प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा पिछले दो माह से टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वाणिज्य विभाग द्वारा पिछले दिनों मंडल के अंतर्गत चलने वाली 09 लोकल और करीब 26 एक्सप्रेस ट्रेनों की जांच की गई। इस दौरान वाणिज्य विभाग ने 03 लाख 42 हजार 635 रुपये के राजस्व की वसूली की है। रेलवे प्रशासन टिकट चेकिंग अभियान के साथ ही यात्रियों को टिकट लेने के प्रति लगातार जागरूक कर रहा है, साथ ही यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है कि वे उचित टिकट लेकर सही कोच में बैठे एवं अपनी सुखद यात्रा करें।