रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : स्पेन के टोमाटीनो फेस्टिवल की तर्ज पर आज रायपुर में भी टमाटर होली के रंग देखने को मिले।
राजधानी रायपुर में होली के पहले ही इस त्यौहार की खुमारी चालू हो चुकी है और लोग अपने - अपने तरीके से होली का उत्सव मनाने की तैयारी कर रहे हैं। कहीं प्री होली सेलिब्रेशन में लोग रंगों की बजाय फूलों का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो कहीं कुछ और। ऐसे ही एक होली आज रायपुर में देखने को मिली। वीआइपी रोड स्थित एक निजी फार्म हाऊस में प्री होली सेलिब्रेशन स्नो और टोमैटो फेस्ट का आयोजन किया गया। इसमें युवाओं के अलावा बच्चों और उनके अभिभावकों ने एक - दूसरे पर बर्फ, टमाटर फेंककर होली का एक नया रंग बिखेरा। लोगों ने रंग - बिरंगे गुलालों के बीच डीजे की धुन और नगाड़े की थाप पर थिरकते हुए जमकर होली खेली।.
इस आयोजन के लिए 12 हजार किलो बर्फ और 10 हजार किलो टमाटर के साथ ही 500 किलो से अधिक हर्बल गुलाल की व्यवस्था की गई थी।
क्या है स्पेन का टोमाटीनो फेस्टिवल
टोमाटीनो फेस्टिवल अपने आप में एक तरह का आयोजन है। यह दुनिया की सबसे बड़ी फूड फाइट है। स्पेन के बुलोन शहर में 1945 से हर साल इस महोत्सव का आयोजन किया जाता है। यह कार्यक्रम हर साल अगस्त महीने के आखिरी बुधवार को मनाया जाता है। इसकी शुरूआत 26 अगस्त 1945 में दो युवाओं के बीच लड़ाई से शुरू हुई। इस त्यौहार को लेकर स्पेन के लोगों में इतना उत्साह होता है कि इस दिन शहर की गलियां टमाटर से भर जाती हैं।
---