रिपोर्ट मनप्रीत सिंग
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : रायपुर में 10 वा सालाना सिमरन समागम दिनाक 14 मार्च से 20 मार्च तक राजा भवन , रायपुर में मनाया जा रहा है चावला परिवार के द्वारा ये प्रोग्राम हर वर्ष अपने बड़े बुजुर्गो की मिटी याद में किया जाता है , आज कार्यक्रम में भाई जी विक्रमजीत सिंह ( नवा शहर वाले ) सिमरन एवं कीर्तन से समस्त सांगत को निहाल करवाया , सांगत से बीनती है की कार्यकर्मो में हज़ारी भर गुरु घर की खुशिया प्राप्त करो जी कल से भाई गुरमीत सिंह सहारनपुरी( अमृतसर वाले) वालो का कार्यक्रम में भाग ले खुसिया प्राप्त करो जी
" alt="" aria-hidden="true" />