रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : बलरामपुर, जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के एक स्कूल की छत गिरने से 5 बच्चे घायल हो गए, जिसमें से 1 छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि स्कूल की छत खपरैल थी और उसमें एसबेस्टेस की सीट लगाई गई थी। दोपहर को जब बच्चे टिफीन की छुट्टी होने के बाद कमरे में घुस रहे थे, तभी छत भर भराकर गिर गई और बच्चे इसमें घायल हो गए। स्कूल प्रबंधन में आनन फानन में बिना किसी को सूचना दिए बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां बच्चों को प्राथमिक उपचार किया गया। लेकिन यहां भी बच्चों का प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ऐसे ही छोड़ दिया गया था। लेकिन आईबीसी 24 की टीम की पहल के बाद मामले में कलेक्टर ने संज्ञान लिया। इसके बाद उन्हें अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया , मामले को लेकर परिजनों ने बताया की बच्चों की चोट की खबर स्कूल प्रबंधन ने काफी देर में उन्हें बताई और उनके इलाज में भी लापरवाही बरती जा रही है। वहीं प्रबंधन इसे मामूली घटना बता रही है। जबकि एक बच्चे शिवम यादव की हालत काफी गंभीर है, उसके सिर में ज्यादा चोट लगी है और उसके हाथ की उंगली भी कट गई है। बता दें कि सभी बच्चे केजी वन और टू में पढने वाले थे और सभी के सिर में चोटें लगी हैं
जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होने स्कूल का भी मुआयना किया। साफ देखा जा रहा था की इसमें काफी लापरवाही बरती गई है। एसडीएम ने मामले की सघन जांच शुरु कर दिया है और उन्होने कहा की इसमें जांच के बाद आपराधिक प्रकरण भी दर्ज किया जाएगा