स्कूल की छत गिरने से 5 छात्र घायल, एक की हालत नाजुक, स्कूल प्रबंधन ने कहा- मामूली घटना

रिपोर्ट मनप्रीत सिंह 


रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : बलरामपुर, जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के एक स्कूल की छत गिरने से 5 बच्चे घायल हो गए, जिसमें से 1 छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि स्कूल की छत खपरैल थी और उसमें एसबेस्टेस की सीट लगाई गई थी। दोपहर को जब बच्चे टिफीन की छुट्टी होने के बाद कमरे में घुस रहे थे, तभी छत भर भराकर गिर गई और बच्चे इसमें घायल हो गए। स्कूल प्रबंधन में आनन फानन में बिना किसी को सूचना दिए बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां बच्चों को प्राथमिक उपचार किया गया।  लेकिन यहां भी बच्चों का प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ऐसे ही छोड़ दिया गया था। लेकिन आईबीसी 24 की टीम की पहल के बाद मामले में कलेक्टर ने संज्ञान लिया।  इसके बाद उन्हें अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया , मामले को लेकर परिजनों ने बताया की बच्चों की चोट की खबर स्कूल प्रबंधन ने काफी देर में उन्हें बताई और उनके इलाज में भी लापरवाही बरती जा रही है। वहीं प्रबंधन इसे मामूली घटना बता रही है। जबकि एक बच्चे शिवम यादव की हालत काफी गंभीर है, उसके सिर में ज्यादा चोट लगी है और उसके हाथ की उंगली भी कट गई है। बता दें कि सभी बच्चे केजी वन और टू में पढने वाले थे और सभी के सिर में चोटें लगी हैं


जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होने स्कूल का भी मुआयना किया। साफ देखा जा रहा था की इसमें काफी लापरवाही बरती गई है। एसडीएम ने मामले की सघन जांच शुरु कर दिया है और उन्होने कहा की इसमें जांच के बाद आपराधिक प्रकरण भी दर्ज किया जाएगा


Popular posts
Incomes that are exempted under the proposed new tax regime
Image
प्रशासन को सूद नहीं - रायपुर शहर के श्मशानघाटों पर अब चिता की लकड़ी भी आम आदमी की पहुंच से बाहर - चिता की लकड़ी 800 क्विंटल, कंडा 500 सैकड़ा
Image
फेफड़ों को स्वस्थ और साफ रखने के लिए इन चीज़ों का रोजाना करें सेवन
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
Ludo में पति को हराया, गुस्से में पत्नी की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
रायपुर , पूर्व विधायक श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने करोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के प्राधिकारी के साथ मुख्यमंत्री सहयता कोष मे 10.00 लाख की राशि दी
Image
राजधानी रायपुर के जिला अस्पताल में रात को 03 बच्चों ने दम तोड़ा, वहीं चश्मदीद (बेमेतरा से आए बच्चों के परिजन) ने 07 मौतों का दावा किया - बिना ऑक्सीजन रेफर करने का आरोप, पुलिस के दखल से ढाई घंटे बाद शांत हुए लोग
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image