रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : पेट्रोल डीजल की कीमतों में आज फिर से भारी कटौती हुई है। दरसअल कच्चे तेल की कीमतों में कमी आने के बाद देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी देखने को मिल रही है। बुधवार को पेट्रोल की कीमतों में 2.69 रुपये और डीजल की कीमत में 2.33 रुपये प्रति लीटर की गिरावट आई है। इस कमी के साथ देश की राजधानी दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 70.29 और डीजल 63.01 रुपये प्रति लीटर हो गया है। बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार यह सातवीं कमी है। कटौती के चलते लोगों को पेट्रोल और डीजल की कीमतों से राहत मिली है।