उपासना और कर्म की व्याख्या करती है होली


रिपोर्ट मनप्रीत सिंह 


रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : भारत में रंगों का त्योहार होली, प्रमुख पर्वों में शामिल है। फाल्गुनी पूर्णिमा को होलिका दहन के पश्चात् चैत्र कृष्ण प्रतिपदा में धूमधाम से होली का त्यौहार मनाया जाता है। फाल्गुन महीने में अपने अनुपम सौन्दर्य और बसंती पवन से लोग वैसी ही हर्षित रहते हैं ,इस ऋतुराज बसंत के मौसम में धुरेड़ी का ये पर्व है, प्रेम और स्नेह का वातावरण निर्मित करता है। हल्की गुलाबी ठंड में मदमाते टेसू, होली के रंग को कुछ और तीक्ष्ण कर देते हैं।


हिंदु मान्यताओं में हरेक पर्व किसी-न-किसी प्राचीन घटना से जुड़ा हुआ है। होली के पीछे भी एक ऐसी ही किवदंती प्रचलित है। किसी समय हिरण्यकश्यप नाम का एक दैत्यराजा आर्यावर्त में शासन करता था। वह स्वयं को परमात्मा कहकर अपनी प्रजा से कहता था कि वह केवल उसी की पूजा करें। उसके राज्य में भगवान की उपासना करना निरुद्ध था। प्रजा को ना चाहते हुए भी दुष्ट और निर्दयी शासक के आदेश का पालन करना ही पड़ता था। उसी दैत्यराज हिरण्यकश्यप के घर विष्णु भक्त प्रह्लाद ने जन्म लिया। हिरण्यकश्यप जिसने अपने राज्य में ईश्वर के नाम लेने तक पर प्रतिबंध लगा रखा था, वहीं उसका ही पुत्र नारायण की भक्ति मे लीन था। पुत्र का य ह कृत्य अभिमानी हिरण्यकश्यप से सहन नहीं हुआ..अपने ही पुत्र को मरवाने के लिए दुष्ट राक्षस ने नाना प्रकार के कुचक्र रचे। किवदंतियों के मुताबिक जब भक्त प्रह्लाद किसी भी प्रकार उनके काबू में नहीं आया तो दैत्यराज हिरण्यकश्यप ने एक दिन अपनी बहन होलिका, जो आग में जल नहीं सकती थी को प्रहलाद के साथ आत्मदाह करने का निर्देश दिया..होलका अपने भतीजे प्रह्लाद को लेकर जलती आग में कूद गई। किन्तु प्रह्लाद को अग्नि जला नहीं सकी और होलिका भयावह आग में जलकर राख हो गई। इस प्रकार होली धर्म और सत्य की रक्षा के रुप में प्रसिद्ध हुआ । भक्त प्रहलाद के जीवनरक्षा का उत्सव प्रजा ने रंगों के त्यौहार के रुप में मनाया।


होली पूजन और हंसी खुशी के इस पर्व के पीछे व्यवहारिक तथ्य भी मिलते हैं। फाल्गुन के पश्चात् फसलें पक जाती है। ये फसल खलिहान में लाई जाती है। फसल से अन्न निकालने की प्रक्रिया शुरु हो जाती है। फसलों के पकने की खुशी तो होती ही है, साथ ही इसकी आग से रक्षा के लिए अग्निदेव का आव्हान भी किया जाता है। यही वजह है कि होलिका पूजन के द्वारा किसान अग्नि में विविध पकवान, जौ की बालें, चने के पौधे डालकर अग्नि को प्रसन्न किया जाता है। होली सामाजिक त्यौहार है, जो आपसी गिले शिकवे मिटाने का भी एक बेहतर माध्यम है। बिना किसी पूर्वाग्रह के लोग आपस में गले मिलकर एक दूसरे को बधाई और शुभ संदेश देते हैं। पर्व केवल और केवल सकारात्मकता के प्रतीक होते हैं, हम इन त्यौहारों को आपसी मेल -मिलाप और भाईचारे के रुप में ही मनाते आए हैं। समाज के जुड़ाव को व्यक्त करने वाले ये पर्व आधुनिकता की दौड़ में शामिल हो गए हैं, लेकिन बधाई संदेशों के आदान-प्रदान से कहीं ज्यादा असर छोड़ता है व्यक्तिगत मिलन। पर्वो पर ही सही पर मिलते रहिए-प्यार बांटते रहिए।


Popular posts
Incomes that are exempted under the proposed new tax regime
Image
प्रशासन को सूद नहीं - रायपुर शहर के श्मशानघाटों पर अब चिता की लकड़ी भी आम आदमी की पहुंच से बाहर - चिता की लकड़ी 800 क्विंटल, कंडा 500 सैकड़ा
Image
फेफड़ों को स्वस्थ और साफ रखने के लिए इन चीज़ों का रोजाना करें सेवन
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
Ludo में पति को हराया, गुस्से में पत्नी की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
रायपुर , पूर्व विधायक श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने करोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के प्राधिकारी के साथ मुख्यमंत्री सहयता कोष मे 10.00 लाख की राशि दी
Image
शरीर को डिटॉक्स करने का एक बेहतरीन तरीका, तलवों पर एक खास तरह की मिट्टी लगाना,
Image
कोरोना के बढ़ते मामलों को देख ….कोविड अस्पतालों में ICU व ऑपरेशन थिएटर संचालन के निर्देश
Image