रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
आरोपी पति ने किया मारपीट
पुलिस के मुताबिक घटना के समय कक्षा 11 वीं तक पढ़ी नाबालिग पानी भरने सार्वजनिक नल गई थी। पानी भरने को लेकर नाबालिग व बिरम के बीच विवाद हुआ। पत्नी के साथ विवाद होता देख सीजू वहां पहुंचा और लड़की का बाल पकड़कर मारपीट करना शुरू कर दिया। घटना के बाद किशोरी घर पहुंची और स्वंय को कमरे में बंद कर आग लगा ली। परिवार के सदस्य खेत से घर लौटने के बाद जली हुई लड़की को अस्पताल पहुंचाया।