रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : जेवरा-सिरसा में पानी भरने सार्वजनिक नल पहुंची नाबालिग लड़की से दंपती ने विवाद किया। इस घटना से क्षुब्ध होकर नाबालिग ने आत्महत्या की कोशिश की। जेवरा-सिरसा में पानी भरने सार्वजनिक नल पहुंची नाबालिग लड़की से दंपती ने विवाद किया। इस घटना से क्षुब्ध होकर नाबालिग ने आत्महत्या की कोशिश की। लड़की ने स्वयं के ऊपर कैरोसिन उढ़ेलकर माचिस मार ली। घटना 24 अप्रैल की सुबह है। नाबालिग के आत्मघाती कदम के बाद उसे गंभीर हालत में दुर्ग जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नाबालिग की मां हेमलता निषाद (36) की शिकायत पर जेवरा पुलिस ने सीजू सार्वे व उसकी पत्नी बिरम के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा (गाली गलौच करने, मारपीट करने) लगाया गया है।
आरोपी पति ने किया मारपीट
पुलिस के मुताबिक घटना के समय कक्षा 11 वीं तक पढ़ी नाबालिग पानी भरने सार्वजनिक नल गई थी। पानी भरने को लेकर नाबालिग व बिरम के बीच विवाद हुआ। पत्नी के साथ विवाद होता देख सीजू वहां पहुंचा और लड़की का बाल पकड़कर मारपीट करना शुरू कर दिया। घटना के बाद किशोरी घर पहुंची और स्वंय को कमरे में बंद कर आग लगा ली। परिवार के सदस्य खेत से घर लौटने के बाद जली हुई लड़की को अस्पताल पहुंचाया।