भगोड़े मेहुल चोकसी और विजय माल्या समेत 50 डिफाल्टरों का कर्ज माफ

 





रिपोर्ट मनप्रीत सिंग


रायपुर छत्तीसगढ विशेष : बैंकों ने 68,000 करोड़ का कर्ज बट्टा खाते में डाला


नईदिल्ली ,देश के बैंकों ने तकनीकी तौर पर 50 बड़े विलफुल डिफाल्टर्स के 68,607 करोड़ रुपए के कर्ज की बड़ी राशि को को बट्टा खाते में डाल दिया है. इन विलफुल डिफॉल्टर्स की सूची में भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी भी शामिल है। यह बात भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा सूचना का अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत दी गई जानकारी से सामने आई है. एक आरटीआइ कार्यकर्ता ने बताया कि यह बकाया इन कर्जदारों के इस वर्ष 16 फरवरी की लोन स्थिति के हिसाब से है. आरटीआइ कार्यकर्ता का कहना था कि इस वर्ष 16 फरवरी को संसद में पूछे गए इसी से संबंधित सवाल का सरकार ने स्पष्ट जवाब नहीं दिया था, जिसके बाद आरटीआइ के माध्यम से आरबीआइ से इसका जवाब मांगा.आरटीआई कार्यकतार् साकेत गोखले ने सूचना का अधिकार कानून के तहत देश के केंद्रीय बैंक से 50 विलफुल डिफाल्टर्स का ब्योरा और उनके द्वारा लिए गए कर्ज की 16 फरवरी तक की स्थिति का के बारे में जानकारी मांगी थी. गोखले ने आईएएनएस को बताया, “मैंने यह आरटीआई इसलिए डाली क्योंकि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और वित राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कांगे्रस सांसद राहुल गांधी द्वारा संसद के बजट सत्र के दौरान बीते 16 फरवरी को पूछे गए तारांकित सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया था.”
गोखले ने कहा कि जिस तथ्य का खुलासा सरकार ने नहीं किया, उसका खुलासा करते हुए आरबीआई के केंद्रीय सार्वजनिक सूचना अधिकारी अभय कुमार ने शनिवार 24 अप्रैल को यह जवाब उपलब्ध कराया, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे शामिल हैं.आरबीआई ने कहा कि इस धनराशि (68,607 करोड़ रुपये) बकाया धनराशि शामिल हैं, और तकनीकी रूप से और विवेकपूर्ण तरीके से इस पूरी राशि को 30 सितंबर, 2019 तक माफ कर दिया गया है.आरटीआई कार्यकर्ता के मुताबिक शीर्ष बाकायादारों में मेहुल चौकसी हैं जबकि दूसरे नंबर पर आरईआई एग्रो हैं. ये वही मेहुल चौकसी है जिसने एंटीगुआ एंड बारबाडोस द्वीप समुह की नागरिकता ली है और उसका भतीजा फरार हीरा व्यापारी नीरव मोदी लंदन में है. बैंक का 4076 करोड़ लेकर भागे एक और हीरा व्यापारी विनसम डायमंड एंड ज्वेलरी के मालिक जतिन मेहता का भी बैंक लोन माफ हो गया है. आरटीआई के तहत जानकारी के मुताबिक सोने और हीरे के बड़े व्यापारियों के समूहों के कर्ज के अलावा 25 अन्य मोटी फर्म हैं जिनका कर्ज माफ किया गया है.



Popular posts
केशकाल में मुठभेड़ जारी, एक नक्सली ढेर
Image
छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के आग्रह को मानते हूए सोमवार 25 मई से रायपुर में समस्त दुकानों को भी खोलने की अनुमति मिली,व्यापार का समय भी बढ़ा
Image
उत्तम खेती मध्यम वान करे चाकरी कुकुर निदान - पर आज कल नौकरी को सबसे उत्तम , व्यवसाय को मध्य , और कृषि कार्य को कुत्ते के समान माना जाता है
Image
राजधानी में ज्वेलर्स दुकान के नज़दीक देशी कट्टा व ज़िंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ़्तार
Image
नियमित यात्री और उप नगरीय ट्रेन सेवाएं फिलहाल निलंबित रहेंगी
Image
CG VESHESH SPECIAL : "मानव सेवा उत्तम सेवा " स्वैच्छिक कर्फ्यू में सेवा करते गुरुद्वारा गुरु सिंग सभा पंडरी रायपुर के सेवादार
Image
प्रदेश में आज मिले 338 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज , रायपुर जिले से मिले सर्वाधिक 164, राजनांदगांव से 28, दुर्ग से 19 संक्रमित मरीज मिले
Image
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बकरा व्यापारियों को 03 करोड़ का नुकसान, मुस्लिम संगठन कर रहे लॉकडाउन का विरोध हिन्दू संगठनों ने इको फ्रेंडली ईद मनाने की दी है सलाह
Image
छत्तीसगढ़ में आज कुल कोरोना के 2551 नए मरीज, रायपुर से 358, जानिए अन्य जिलों का हाल
Image
जंगल की आग की तरह फैल रहा कोरोना , पुनः लाक डाऊन के हालात बने - मनप्रीत सिंह, सरकार को उठाने चाहिए कठोर कदम
Image