रिपोर्ट मनप्रीत सिंग
रायपुर छत्तीसगढ विशेष : मध्यप्रदेश के राजगढ़ से एक बेहद क्रूरता की घटना का वीडियो सामने आया है। यहां सुठालिया गांव में एक नाग-नागिन का जोड़ा ब्रीडिंग कर रहा था। तभी एक शख्स ने फर्से से हमला कर दोनों के सिर काट दिए। वहीं इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो उसका बेटा बनाता रहा। पुलिस ने पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
घर के आंगन में नाग-नागिन पर हमला
दरअसल जिले के सुठालिया कस्बे के गढ़ी मोहल्ले में जाकिर खान रहता है। दोपहर को उसके घर के आंगन में नाग-नागिन का जोड़ा आ गया। यह देखकर खान फर्सा लेकर आया और नाग-नागिन पर हमला कर दिया। खान ने नाग-नागिन के सिर काट दिए और कई वार किए।
वीडियो देखते ही पुलिस ने बाप-बेटे को किया गिरफ्तार
इस दौरान उसका बेटा वीडियो बनाता रहा और अपने पिता की जमकर तारीफ करता रहा। घटना का वीडियो जैसे ही राजगढ़ पुलिस के पास पहुंची। बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है