रिपोर्ट मनप्रीत सिंग
रायपुर छत्तीसगढ विशेष : छात्रों से पहले ही कोटा से छत्तीसगढ़ पहुंची उनकी किताबें, सरकार ने ऐसे की व्यवस्था छत्तीसगढ के छात्रों को कोटा से कब तक वासप अपने प्रदेश लाया जाएगा, इसका अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। लेकिन दर्ग के एक छात्र की किताबें छात्रों के वापस लौटने पहले छत्तीसगढ़ पहुंच रही है । कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण कोटा में पढ़ाई या कोचिंग कर रहे हजारों छात्र फस गए हैं, उनमें छत्तीसगढ़ के छात्र भी शामिल हैं। छत्तीसगढ के छात्रों को कोटा से कब तक वासप अपने प्रदेश लाया जाएगा, इसका अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। लेकिन दर्ग के एक छात्र की किताबें छात्र के वापस लौटने के पहले छत्तीसगढ़ पहुंच रही है । किताबें गुरुवार की रात को रायपुर स्टेशन पर पहुंच जाएंगी। मिली जानकारी के मुताबिक छात्र की किताबों के रायपुर स्टेशन पर उतारा जाएगा। रायपुर रेलवे डिविजन के सीनियर डीसीएम तन्मय मुखोपाध्याय ने बताया कि कोटा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा दुर्ग का छात्र लॉकडाउन से पहले अपने प्रदेश पहुंच गया। लेकिन उसकी अध्यन सामग्री जैसे नोट्स, किताब और अन्य आवश्यक चीजें कोटा में ही रह गई थी। इस दुर्ग के छात्र ने लॉकडाउन की स्थति को देखते हुए रेलवे मिनिस्ट्री को ट्वीट कर अपनी किताबें मंगाने का आग्रह किया। रेलवे ने छात्र की पढ़ाई के नुकसान को देखते हुए अपील मान ली गई है। सीनियर डीसीएम ने बताया कि गंगापुर रेलवे स्टेशन से भोपाल के लिए आने वाली पार्सल ट्रेन में दुर्ग के छात्र की किताबें लोड की जाएगी। इन किताबों को भोपाल में उतारा जाएगा और वहां से रायपुर जाने वाली ट्रेन में लोड किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से कोटा में पढ़ाई या तैयारी कर रहे छात्रों को प्रदेश लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार के केंद्र से इस मामले में बातचीत कर रही है और केंद्र सरकार की अनुमति का इंतजार कर रही है। इस मामले में छत्तीसगढ़ सीएम भूपेष बघेल राजस्थान सीएम अशोक गहलोत से बातचीत कर रहे हैं। राजस्थान के कोटा में अध्ययनरत छत्तीसगढ़ के छात्रों की वापसी के लिए प्रदेश सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से केंद्र सरकार से संपर्क किया गया है। इसके लिए केंद्र सरकार की अनुमति का इंतजार है। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी कोटा में अध्ययनरत छत्तीसगढ़ के छात्रों को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संपर्क में हैं। मंगलवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से कोटा में पढ़ रहे छात्रों के बारे में बात की थी। इस दौरान बिरला कहा कि कि कोटा उनका लोकसभा क्षेत्र है, छत्तीसगढ़ के छात्रों की जिम्मेदारी उनकी है।