रिपोर्ट मनप्रीत सिंग
रायपुर छत्तीसगढ विशेष : एम्स रायपुर से एक बड़ी खबर आ रही है, जिसमे रायपुर एम्स के एक नर्सिंग ऑफिसर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार नर्सिंग ऑफिसर एम्स रायपुर के कोरोना वार्ड में ड्यूटी पर थे। जिसे 10 दिनों की ड्यूटी के बाद 14 अप्रैल से क्वारंटाइन कर दिया गया था। जिसके बाद आज नर्सिंग ऑफिसर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
एम्स निदेशक नितिन नागरकर ने बताया कि एक नर्सिंग ऑफिसर कोरोना पाजीटिव पाया गया है। फ़िलहाल वो ड्यूटी के बाद 14 तारीख़ से क्वारंटाइन में थे पिछले 10 दिनों तक कोई लक्षण नहीं था रिपोर्ट भी निगेटिव आया था लेकिन इस बार के रिपोर्ट में पॉज़िटिव आया है।