रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : जबलपुर ,जिला प्रशासन को यहां 17 हजार लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री मिल गई है, जिसके बाद अब जिला प्रशासन ने हॉट स्पॉट आए ऐसे लोगों को चिंहित कर रहा है जिनके नाम इस सूची में शामिल हैं।
जिला प्रशासन को 10 मार्च के बाद की यात्रा और क्वॉरेंटाइन की जानकारी दी गई थी, बताया जा रहा है कि कंट्रोल रूम में लोगों द्वारा यह जानकारी दी गई थी।
बता दें कि जबलपुर में अब तक 12 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से 5 लोग ठीक हो चुके हैं, वहीं 7 का इलाज जारी है।