रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ विशेष : केंद्र सरकार के दुकान खोले जाने को लेकर केंद्र सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। इस पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा है कि केंद्र की गाइडलाइन पर राज्य सरकार को छूट है कि वह परिस्थिति अनुसार निर्णय लें।
गृहमंत्री ने कहा कि दुकानदार समेत आमजन राज्य सरकार के निर्देश का इंतज़ार करें। वहीं दुकानदार राज्य सरकार के आदेश का परिपालन करें। आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद आज सुबह शहर में कई दुकानें खुल गई थी। जिसे पुलिस ने बंद कराया।
वहीं दोपहर में रायपुर कलेक्टर डॉ. एस भारती दासन ने स्पष्ट किया कि जिले में पहले की तरह ही प्रतिबंध लागू रहेगा। निर्धारित समय तक ही जरूरी दुकानें ही खुलेंगी। वहीं नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Post Views: 929