लोक डाउन की छूट में सीमेंट कंपनियो की ‘लूट’ शुरू… 30 से 50 रूपए महंगा हुआ बोरी , क्या छत्तीसगढ शासन को पता नहीं


रिपोर्ट मनप्रीत सिंग


रायपुर छत्तीसगढ विशेष :













  

रायपुर. देशभर में लॉक डाउन के बाद कुछ राज्य केंद्र के निर्देशानुसार 20 अप्रैल से उन क्षेत्रों में छूट दे रहा है, जहां कोरोना का संक्रमण नहीं है. इस छूट में सिविल वर्क भी शामिल है. यही कारण है कि अब छत्तीसगढ़ में सीमेंट के दाम पर लूट शुरू हो गई है.

सीमेंट अब करीब 30 रुपए बढ़कर 280 रुपए तक पहुंच गया है.छत्तीसगढ विशेष ने विशेष रूप से इस विषय पर पहले भी धावा बोला था , अभी भी कई व्यापारी से बात करने पर वे  बोल रहे है की सरकार के मर्जी के बिना सीमेंट के रेट बढना नामुनकिन है क्या  इससे ये अभिप्राय निकलता है की शासन भी इस बड़े हुए रेट के साथ है , भुपेश  शासन में रेट बढ़ना की बड़ी बात नहीं है , क्यों  कांग्रेस शासन सीमेंट कारोबारियो का हमदर्द बन रहा है किसी से ये नहीं छुपा है । वहीं अगले एक हफ्ते में यदि दाम पर नियंत्रण नहीं रहा तो सीमेंट करीब 300 रुपए तक पहुंचने की संभावतना जताई जा रही है. वहीं सीमेंट के व्यापारियों के मुताबिक लॉक डाउन के 34 दिन पहले सीमेंट 250 रुपए प्रति बोरी के हिसाब से बिक रहा था, लेकिन तब कुछ खास डिमांड सीमेंट की नहीं थी.

लेकिन अब जब कुछ क्षेत्रों में लॉक डाउन खुला है तो सीमेंट कडिमांडा काफी बढ़ गई है, यही कारण है कि सीमेंट एक साथ 30 रुपए प्रति बोरी के हिसाब से महंगा हो गया.


सीमेंट की कीमतों में हुई बढ़ोतरी को लेकर राज्य की सियासत भी गरमा सकती है. रियल इस्टेट कारोबारी भी जब यह मान रहें कि लॉक डाउन के पहले तक सीमेंट उद्योग कतई घाटे में नहीं थे. हालांकि सीमेंट के दाम बढ़ने के बाद अब तक किसी भी राजनीतिक पार्टी की ओर से इसकी प्रतिक्रिया नहीं आई है.


लेकिन उम्मीद है कि सीमेंट के दाम बढ़ने का पूरा मामला जल्द गरमा सकता है और इस मामले में सिसायत भी तेज हो सकती है.अब देखना ये है की कांग्रेस कार्येकाल में सीमेंट का और कितना रेट बढ़ना बाकि है ।



Popular posts
हरसिंगार एक पुष्प देने वाला वृक्ष है, सदा प्रसन्न रहती हैं लक्ष्मी माता, इन फूलों से मिलती है समृद्धि
Image
संखनी-डंकनी नदियों के पावन संगम पर स्थित है अति प्राचीन मंदिर -- बस्तर के कण-कण में बसी हैं मां दंतेश्वरी , छत्तीसगढ़ विशेष के संपादक ने माता के दर्शन कर छ. ग प्रदेश को करोना मुक्त की प्राथना की
Image
छत्तीसगढ़ शासन ने सभी सिनेमा-घरों और मल्टीप्लेक्स को 15 मार्च से 31 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया गया।
Image
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, व्यापक स्तर पर ‘लॉकडाउन’ लगाने का विचार नहीं - महामारी की रोकथाम के लिये केवल स्थानीय स्तर पर नियंत्रण के कदम उठाये जाएंगे
Image
छत्तीसगढ़ में फिर मिले 37 नए कोरोना मरीज, राजधानी रायपुर में भी 3 संक्रमितों की पुष्टि
Image
RAIPUR SPECIAL : दिनाक 08 मार्च को " मयूर वाटिका भू- कल्याण समिति " का सेजबहार में प्लाट स्थल पर बैठक का आयोजन किया गया
Image
अपनी मर्जी से जिसे चुना पति वो निकला दरिंदा, शराब के नशे में पेट्रोल छिड़कर पत्नी को कर दिया आग के हवाले
Image
छत्तीसगढ़ में शुरू होगी इंदिरा वन मितान योजना : श्री भूपेश बघेल : मुख्यमंत्री ने विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर की घोषणा
Image
पत्नी और तीन साल के बच्चे के साथ सो रहे युवक को जहरीले सांप ने डसा, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत
Image
कब्ज के लिए रामबाण दवा है सेंधा नमक, ऐसे करें सेवन
Image