पांच रुपये के कुरकुरे के लिए पत्नी ने कर ली खुदकुशी


रिपोर्ट मनप्रीत सिंह


रायपुर छत्तीसगढ विशेष : भोपाल, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल छोला क्षेत्र में  एक महिला ने महज इसलिए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, कि पति से दस रुपए के कुरकुरे का पैकेट मंगाया था लेकिन पति पांच रुपए का पैकेट लेकर आ गया. पांच रुपए के  कुरकुरे का पैकेट देखकर गुस्साई पत्नी का पति से विवाद हुआ और उन्होने फांसी लगा ली.




बताया गया है कि भोपाल में कोरोना संक्रमण के लॉक डाउन चल रहा है, कुछ इलाकों में किराना की दुकानों के खुलने का समय निर्धारित है तो वहीं कुछ क्षेत्रों में दुकानें टोटल बंद है. इस बीच छोला क्षेत्र में रहने वाली प्रियंका सोनी ने अपने पति रोहित से दस रुपए का कुरकुरे का पैकेट मंगाया, रोहित घर से निकला और एक किराना दुकान से पांच रुपए वाला कुरकुरे का पैकेट लेकर आ गया.


पांच रुपए के कुरकुरे का पैकेट देखकर प्रियंका गुस्सा गई, इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ा कि प्रियंका ने पति रोहित को आत्महत्या करने की धमकी तक दे डाली. लेकिन रोहित ने प्रियंका की इस बात को मजाक में ही लिया और अपने पास में ही अपने पिता के घर चला गया, इस दौरान प्रियंका ने कमरा बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.


प्रियंका द्वारा आत्महत्या किए जाने का पता उस वक्त चला जब पति रोहित लौटकर अपने घर आया, उसने दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई, जिससे रोहित घबरा गया  उसने पड़ोसियों को बुलाकर किसी तरह दरवाजा खुलवाया, देखा तो प्रियंका  फांसी के फंदे पर झूल रही है, प्रियंका को इस हालत में देख रोहित सहित आसपास के लोग भी स्तब्ध रह गए.


घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है, मामले की जांच सीएसपी स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है. पुलिस को पूछताछ में पति रोहित ने यह भी बताया कि उसकी शादी वर्ष 2019 में प्रियंका के साथ हुई थी, शादी के बाद दोनों के बीच कोई विवाद नहीं रहा, वहीं प्रियंका शादी के बाद भी बीएससी की पढ़ाई कर रही थी, परीक्षाएं रद्द होने के कारण प्रियंका तनाव में रही. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिसके चलते मामले की जांच की जा रही है.



Popular posts
केशकाल में मुठभेड़ जारी, एक नक्सली ढेर
Image
छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के आग्रह को मानते हूए सोमवार 25 मई से रायपुर में समस्त दुकानों को भी खोलने की अनुमति मिली,व्यापार का समय भी बढ़ा
Image
उत्तम खेती मध्यम वान करे चाकरी कुकुर निदान - पर आज कल नौकरी को सबसे उत्तम , व्यवसाय को मध्य , और कृषि कार्य को कुत्ते के समान माना जाता है
Image
राजधानी में ज्वेलर्स दुकान के नज़दीक देशी कट्टा व ज़िंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ़्तार
Image
नियमित यात्री और उप नगरीय ट्रेन सेवाएं फिलहाल निलंबित रहेंगी
Image
CG VESHESH SPECIAL : "मानव सेवा उत्तम सेवा " स्वैच्छिक कर्फ्यू में सेवा करते गुरुद्वारा गुरु सिंग सभा पंडरी रायपुर के सेवादार
Image
प्रदेश में आज मिले 338 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज , रायपुर जिले से मिले सर्वाधिक 164, राजनांदगांव से 28, दुर्ग से 19 संक्रमित मरीज मिले
Image
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बकरा व्यापारियों को 03 करोड़ का नुकसान, मुस्लिम संगठन कर रहे लॉकडाउन का विरोध हिन्दू संगठनों ने इको फ्रेंडली ईद मनाने की दी है सलाह
Image
छत्तीसगढ़ में आज कुल कोरोना के 2551 नए मरीज, रायपुर से 358, जानिए अन्य जिलों का हाल
Image
जंगल की आग की तरह फैल रहा कोरोना , पुनः लाक डाऊन के हालात बने - मनप्रीत सिंह, सरकार को उठाने चाहिए कठोर कदम
Image