रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ विशेष : देवभोग ,फंदे पर लटकी मिली CRPF जवान की लाश, तफ्तीश में जुटी पुलिस मृतक के मानसिक तनाव में होने की जानकारी सामने आने के बाद खुदकुशी की आशंका। सीआरपीएफ जवान की लाश फंदे से लटकी मिली है। मृतक के मानसिक तनाव से जूझने की जानकारी सामने आने के बाद खुदकुशी की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना मैनपुर थाना क्षेत्र की है, जहां बीती रात आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के निवासी जवान रावदा लतचाना की लाश मिली है। आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है लेकिन फ़िलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जानकारी के मुताबिक मृतक 65वीं बटालियन के कुल्हाड़ीघाट कैंप में पदस्थ था। बताया जा रहा है कि मृतक मानसिक तनाव में था। मैनपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।