- रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ विशेष : भारत में प्लाजमा थेरेपी से ठीक होने का पहला मामला सामने आया है. कोविड-19 बीमारी को प्लाजमा थेरेपी के जरिए मात देनेवाला शख्स दिल्ली का है. 4 अप्रैल को 49 वर्षीय शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. उसके बाद साकेत के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया.
कोरोना वायरस से संक्रमित शख्स को पहले बुखार और सांस संबंधी शिकायतें हुईं. उसके बाद न्यूमोनिया का लक्षण जाहिर होने के बाद धीरे-धीरे उसकी हालत बिगड़ने होने लगी. चिंताजनक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे वेंटिलेटर पर रखा. जब उसकी सेहत में सुधार नहीं हुआ तो प्लाजमा थेरेपी का विकल्प अपनाने का फैसला लिया गया.
परिजनों ने प्लाजमा डोनर को ढूंढा. महिला डोनर तीन सप्ताह पहले ही कोविड-19 को मात देकर ठीक हुई थी. कई तरह की जांच के बाद महिला डोनर को प्लाजमा डोनेट करने की इजाजत मिली. मैक्स हेल्थकेयर के ग्रुप मेडिकल डायरेक्टर संदीप बुद्धिराजा ने कहा, “हमें खुशी है मरीज के इलाज में थेरेपी काम कर गई. इससे एक नए इलाज की उम्मीद का दरवाजा चुनौतीपूर्ण समय में खुला है. फिर भी हमारा मानना है प्लाजमा थेरेपी जादुई छड़ी नहीं है.”
उन्होंने बताया कि साकेत में मैक्स अस्पताल में मरीज के इलाज दौरान कई अन्य प्रोटोकॉल का पालन किया गया. कहा जा सकता है उसके तेजी से ठीक होने के पीछे प्लाजमा थेरेपी काम कर गई. फिर भी 100 फीसद इसके योगदान को इलाज में शामिल नहीं किया जा सकता क्योंकि इसके अलावा भी कई कारक स्वस्थ होने के पीछे होते हैं. बुद्धिराजा ने बताया कि प्लाजमा डोनर अपना 400 मिलीलीटर प्लाजमा दे सकता है. 200 मिलीलीटर प्लाजमा किसी एक मरीज के इलाज के लिए पर्याप्य होता है.