Pm Modi ने की( Residential Properties) रेसीडेंशियल प्रॉपर्टीज की शुरुआत, ग्रामीणों को अपने गांव की संपत्तियों पर मिल सकेगा लोन


रिपोर्ट मनप्रीत सिंग


रायपुर छत्तीसगढ विशेष :  Pm Modi ने की इस योजना की शुरुआत, ग्रामीणों को अपने गांव की संपत्तियों पर मिल सकेगा लोन प्रधानमंत्री ने की पीएम स्वामीतिया योजना की शुरुआत। अब देश के सभी ग्रामीण इलाकों में (Residential Properties) रेसीडेंशियल प्रॉपर्टीज की मैपिंग और डॉक्यूमेंटेशन हुआ शुरू, जल्द मिलने लगेगा लॉकडाउन के बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय पंचायतराज दिवस (National Panchayati Raj Day 2020) के मौके पर ई-ग्राम स्वराज पोर्टल (E-Gram swaraj App) और प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना (PM Swamitva Scheme) की शुरुआत की है। इस योजना को ग्रामीण इलाकों में रेसीडेंशियल प्रॉपर्टीज की मैपिंग और डॉक्यूमेंटेशन के लिए लॉन्च किया गया है। स्वामित्व योजना के तहत गांवों में अब ड्रोन से एक-एक संपत्ति की मैपिंग की जाएगी। जिसका फायदा ग्रामीणों को मिलेगा। दरअसल मैंपिंग होने से गरीबों की जमीनों पर बने अवैध कब्जे हटने के साथ ही गांवों की संपत्तियों पर बैंक से लोन मिलना शुरू हो जाएगा। अभी तक ग्रामीणों को खेत पर ही मिलता है लोन दरअसल, अभी तक ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को उनके खेतों पर ही लोन (Loan) मिलता है। इसकी वजह ग्रामीण क्षेत्रों में बने उनके घर व संपत्तियों का ब्योरा सरकारी दफ्तरों में न होना था, लेकिन हाल ही में पीएम मोदी द्वारा ग्रामीणों के लिए शुरू की गई (PM Swamitva Yojana) प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में (Residential Properties) रेसीडेंशियल प्रॉपर्टीज की मैपिंग और डॉक्यूमेंटेशन (Documentation) किया जाएगा। इसके बाद ग्रामीण अपने खेतों के साथ ही जरूरत पडने पर अपने घरों को बनाने या जमीन खरीदने के लिए लोन ले सकेंगे। साथ ही मैपिंग के बाद ग्रामीणों की जिन प्रॉपर्टीज पर अवैध कब्जा किया गया है। उन्हें भी मुक्त कराया जा सकेगा। वहीं गांवों में अभी भी एक बड़ी आबादी के पास अपनी प्रॉपट्री के डॉक्यूमेंट (Property Document's) नहीं है। इसकी वजह से उनके ज्यादातर काम रूक जाते हैं। उन्हें जमीन पर घर बनाने या गांव में जमीन लेने पर लोन (House Loan) जैसी सुविधा नहीं मिल पाती है। अब उन सभी कामों को रफ्तार मिल सकेगी और सबसे बड़ी बात संपत्ति के विवादों में भी कमी आएगी। इस योजना के तहत (Uttar Pradesh) उत्तर प्रदेश समेत 6 राज्यों में ट्रायल के तौर पर काम शुरू किया जा रहा हैं। ई-ग्राम स्वराज पोर्टल की शुरुआत इसके साथ ही पीएम मोदी ने (E-Gram swaraj Portal) ई-ग्राम स्वराज पोर्टल की भी शुरुआत की है। इस पोर्टल के जरिए (Gram Panchayat Fund)ग्राम पंचायतों के फंड, उसके कामकाज में पारदर्शिता लाई जाएगी। (E-Gram swaraj App) ई-ग्राम स्वराज ऐप पंचायतों का लेखाजोखा रखने वाला सिंगल डिजिटल प्लेटफॉर्म होगा। इसके जरिए गांव के हर व्यक्ति को पंचायत (Panchayat Village Development) में होने वाले विकास कार्यों, खर्च होने वाले फंड और आने वाली योजनाओं की जानकारी मिलेगी। जिससे गांव के हर व्यक्ति को पता लग जाएगा कि कौन कौन सी योजना उनके लिए चल रही हैं।


Popular posts
केशकाल में मुठभेड़ जारी, एक नक्सली ढेर
Image
छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के आग्रह को मानते हूए सोमवार 25 मई से रायपुर में समस्त दुकानों को भी खोलने की अनुमति मिली,व्यापार का समय भी बढ़ा
Image
उत्तम खेती मध्यम वान करे चाकरी कुकुर निदान - पर आज कल नौकरी को सबसे उत्तम , व्यवसाय को मध्य , और कृषि कार्य को कुत्ते के समान माना जाता है
Image
राजधानी में ज्वेलर्स दुकान के नज़दीक देशी कट्टा व ज़िंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ़्तार
Image
नियमित यात्री और उप नगरीय ट्रेन सेवाएं फिलहाल निलंबित रहेंगी
Image
CG VESHESH SPECIAL : "मानव सेवा उत्तम सेवा " स्वैच्छिक कर्फ्यू में सेवा करते गुरुद्वारा गुरु सिंग सभा पंडरी रायपुर के सेवादार
Image
प्रदेश में आज मिले 338 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज , रायपुर जिले से मिले सर्वाधिक 164, राजनांदगांव से 28, दुर्ग से 19 संक्रमित मरीज मिले
Image
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बकरा व्यापारियों को 03 करोड़ का नुकसान, मुस्लिम संगठन कर रहे लॉकडाउन का विरोध हिन्दू संगठनों ने इको फ्रेंडली ईद मनाने की दी है सलाह
Image
छत्तीसगढ़ में आज कुल कोरोना के 2551 नए मरीज, रायपुर से 358, जानिए अन्य जिलों का हाल
Image
जंगल की आग की तरह फैल रहा कोरोना , पुनः लाक डाऊन के हालात बने - मनप्रीत सिंह, सरकार को उठाने चाहिए कठोर कदम
Image