Pm Modi ने की( Residential Properties) रेसीडेंशियल प्रॉपर्टीज की शुरुआत, ग्रामीणों को अपने गांव की संपत्तियों पर मिल सकेगा लोन


रिपोर्ट मनप्रीत सिंग


रायपुर छत्तीसगढ विशेष :  Pm Modi ने की इस योजना की शुरुआत, ग्रामीणों को अपने गांव की संपत्तियों पर मिल सकेगा लोन प्रधानमंत्री ने की पीएम स्वामीतिया योजना की शुरुआत। अब देश के सभी ग्रामीण इलाकों में (Residential Properties) रेसीडेंशियल प्रॉपर्टीज की मैपिंग और डॉक्यूमेंटेशन हुआ शुरू, जल्द मिलने लगेगा लॉकडाउन के बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय पंचायतराज दिवस (National Panchayati Raj Day 2020) के मौके पर ई-ग्राम स्वराज पोर्टल (E-Gram swaraj App) और प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना (PM Swamitva Scheme) की शुरुआत की है। इस योजना को ग्रामीण इलाकों में रेसीडेंशियल प्रॉपर्टीज की मैपिंग और डॉक्यूमेंटेशन के लिए लॉन्च किया गया है। स्वामित्व योजना के तहत गांवों में अब ड्रोन से एक-एक संपत्ति की मैपिंग की जाएगी। जिसका फायदा ग्रामीणों को मिलेगा। दरअसल मैंपिंग होने से गरीबों की जमीनों पर बने अवैध कब्जे हटने के साथ ही गांवों की संपत्तियों पर बैंक से लोन मिलना शुरू हो जाएगा। अभी तक ग्रामीणों को खेत पर ही मिलता है लोन दरअसल, अभी तक ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को उनके खेतों पर ही लोन (Loan) मिलता है। इसकी वजह ग्रामीण क्षेत्रों में बने उनके घर व संपत्तियों का ब्योरा सरकारी दफ्तरों में न होना था, लेकिन हाल ही में पीएम मोदी द्वारा ग्रामीणों के लिए शुरू की गई (PM Swamitva Yojana) प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में (Residential Properties) रेसीडेंशियल प्रॉपर्टीज की मैपिंग और डॉक्यूमेंटेशन (Documentation) किया जाएगा। इसके बाद ग्रामीण अपने खेतों के साथ ही जरूरत पडने पर अपने घरों को बनाने या जमीन खरीदने के लिए लोन ले सकेंगे। साथ ही मैपिंग के बाद ग्रामीणों की जिन प्रॉपर्टीज पर अवैध कब्जा किया गया है। उन्हें भी मुक्त कराया जा सकेगा। वहीं गांवों में अभी भी एक बड़ी आबादी के पास अपनी प्रॉपट्री के डॉक्यूमेंट (Property Document's) नहीं है। इसकी वजह से उनके ज्यादातर काम रूक जाते हैं। उन्हें जमीन पर घर बनाने या गांव में जमीन लेने पर लोन (House Loan) जैसी सुविधा नहीं मिल पाती है। अब उन सभी कामों को रफ्तार मिल सकेगी और सबसे बड़ी बात संपत्ति के विवादों में भी कमी आएगी। इस योजना के तहत (Uttar Pradesh) उत्तर प्रदेश समेत 6 राज्यों में ट्रायल के तौर पर काम शुरू किया जा रहा हैं। ई-ग्राम स्वराज पोर्टल की शुरुआत इसके साथ ही पीएम मोदी ने (E-Gram swaraj Portal) ई-ग्राम स्वराज पोर्टल की भी शुरुआत की है। इस पोर्टल के जरिए (Gram Panchayat Fund)ग्राम पंचायतों के फंड, उसके कामकाज में पारदर्शिता लाई जाएगी। (E-Gram swaraj App) ई-ग्राम स्वराज ऐप पंचायतों का लेखाजोखा रखने वाला सिंगल डिजिटल प्लेटफॉर्म होगा। इसके जरिए गांव के हर व्यक्ति को पंचायत (Panchayat Village Development) में होने वाले विकास कार्यों, खर्च होने वाले फंड और आने वाली योजनाओं की जानकारी मिलेगी। जिससे गांव के हर व्यक्ति को पता लग जाएगा कि कौन कौन सी योजना उनके लिए चल रही हैं।


Popular posts
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
उत्तर प्रदेश के एक ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान के द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र (Death certificate) जारी किया गया , जिसे आप भी देखे
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने किया दावा --- 05 अगस्त को कश्मीर बन जाएगा पाकिस्तान, हमारी मंजिल है श्रीनगर
Image
प्रधानमंत्री शनिवार को, विश्व की सबसे लम्बी राजमार्ग सुरंग- अटल सुरंग का उद्घाटन करेंगे
Image
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
शरीर को डिटॉक्स करने का एक बेहतरीन तरीका, तलवों पर एक खास तरह की मिट्टी लगाना,
Image
हाथी के गोबर से बनी इस चीज का सेवन आप रोज करते हो.. जाने कैसे
Image
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी के खिलाफ केस दर्ज किया - धोखाधड़ी का मामला
Image