रिपोर्ट मनप्रीत सिंग
रायपुर छत्तीसगढ विशेष : पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष बद्रीधर दीवान अस्वस्थ, अपोलो दाखिल प्रधानमंत्री कार्यालय से ली गई दीवान के तबियत की जानकारी, पूर्व विधानसभा उपाध्याय व पूर्व बेलतरा विधायक बद्रीधर दीवान की तबियत अचानक खराब होने की खबर आई है। आनन-फानन में उन्हें उपचार के लिए अपोलो अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जानकारी मिली है कि लंबे समय से वे अस्वस्थ चल रहे हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय से भी उनके पुत्र विजयधर दीवान को फोन किया गया था। प्रधानमंत्री कार्यालय ने पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष श्री दीवान की तबियत के बारे में जानकारी ली।